अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
दीपावली के रात मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर पचास लाख से अधिक कीमत के 364 मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली सूरजपुर ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को मेवात के बदमाशों ने अंजाम दिया था पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए तीस लाख रुपये के 177 मोबाइल फोन, छह हजार नकद, तमंचा, एक कार, फर्जी वाहन नंबर प्लेट, एलसीडी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के गिरफ्त में खडे राशिद, इरफान, सोहेल, शाबिर व हकमुद्दीन ने सूरजपुर कस्बे में स्थित सैफी मार्केट में मोबाइल की एक दुकान का शटर तोड़कर पचास लाख से अधिक कीमत का मोबाइल चुराया था. एडिशनल डीसीपी क्राइम इला मारन ने बताया कि देर रात सूचना के आधार पर पुलिस ने 130 मीटर रोड से इन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने 131 मोबाइल फोन बेच दिए हैं। बेचे गए फोन को बरामद करने की प्रक्रिया चल रही है। एडिशनल डीसीपी क्राइमने बताया पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने 131 मोबाइल फोन बेच दिए हैं। बेचे गए फोन को बरामद करने की प्रक्रिया चल रही है। पकड़े गए सभी आरोपित शातिर चोर हैं, आरोपितों ने पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस की छानबीन से पता चला है कि इनमें से कई आरोपी पूर्व में भी लूट और चोरी की घटना कर चुके हैं। एक बदमाश हकीमुद्दीन मथुरा से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिस पर 10 हज़ार इनाम घोषित है. पुलिस अन्य बदमाशों के द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को टीम को पच्चीस हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषित है. पकड़े गए बदमाशों का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है