Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करके हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने के मामलों में युवती व उसका साथी रंगे हाथ गिरफ्तार।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती करके युवती ने शिकायतकर्ता को एक होटल में बुला कर जबरन बियर पिलाने की कोशिश की, जब उसने बियर नहीं पी तो, युवती ने उसे गलत व्यवहार व छेड़छाड़ केस में फ़साने की धमकी देने लगी,इससे बचने के लिए उसने शिकायतकर्ता से पांच लाख रूपए की मांग की, जो बाद में दो लाख रूपए में तय हो गई।उसे शिकायत कर्ता ने पहले 50000 रुपए दे दिए, इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जब आरोपित दूसरी बार बाकी के पैसे लेने आया तो पुलिस युवती समेत दो आरोपित को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने पहले लिए गए 50000 रूपए भी आरोपितों के कब्जे से बरामद कर लिए। ,

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कल बुधवार को पुलिस थाना डीएलएफ. फेस-3,गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि “बम्बल एप” पर चेटिंग करते हुए बीनीता कुमारी नामक एक युवती से इसकी दोस्ती हुई थी। गत 28 मई 2023 को उस युवती ने उसको सेक्टर-23, गुरुग्राम में स्थित एक होटल में ले जाकर उसको बियर पीने के लिए उत्साहित किया, परंतु उसको कुछ गलत होने का आभास होने पर बियर पीने से इन्कार कर दिया व होटल से बाहर आ गया। बाद में उस युवती ने उसको फोन करके कहा कि उसके द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार व छेड़छाड़ की गई थी और उसके  खिलाफ उसने थाना  DLF Ph-III, गुरुग्राम में शिकायत देने की धमकी देकर डराया। उसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उससे  5 लाख रुपए देने की मांग की तथा बाद में कम करके 2 लाख रुपयों में मामला तय हुआ। कल बुधवार को उसने  उस युवती के साथी को 50 हजार रुपए दे दिए और बाकी रुपए सांय के समय देने के लिए आश्वासन दिया। उसके बाद उसने  (पीड़ित) पुलिस थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में आकर अपनी शिकायत दे दी।उनका कहना हैं कि एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक, एसीपी ईस्ट डा. कविता व एसीपी पटौदी  हरेन्द्र सिंह  की देखरेख में एक पुलिस रेडिंग टीम गठित की गई व कल बुधवार को  ही बीनीता नाम की उपरोक्त युवती के साथी (जिसको पीड़ित द्वारा 50 हजार रुपए दिए थे) को बाकी रुपए देने के लिए सांई मंदिर के पास मौलसरी मार्केट से रंगे हाथ काबू किया, जिसकी पहचान महेश फौगाट (उम्र 30 वर्ष) निवासी भालौठ, जिला रोहतक के रूप में हुई। पीड़ित से ऐंठी गई 50 हजार रुपयों की नगदी (500X100) भी उसके कब्जा से बरामद की गई। तदोपरांत उपरोक्त आरोपित युवती बिनीता  कुमारी (उम्र 27 वर्ष) को यू.ब्लॉक, गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपित युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, जो एक प्राइवेट आई. टी. कम्पनी में बतौर एडवाईजर काम करती है और वर्तमान में गुरुग्राम में ही रहती है। इस युवती का साथी आरोपित महेश फौगाट दिल्ली में एक NGO चलाता है और इन दोनों आरोपितों  (महेश फौगाट व बनीता कुमारी) द्वारा जालसाजी करके डेटिंग/चेटिंग ऐप के माध्यम से पीड़ित के साथ दोस्ती करने व उसे होटल में बुलाकर उस पर छेड़छाड़/अभद्र व्यवहार करने झूठे आरोप लगाकर रुपए ऐंठने पर इनके खिलाफ धारा 384, 389, 120B IPC के तहत थाना DLF Ph-III, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जा से कुल 50 हजार रुपए नगद व 2 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी महेश फौगाट दिल्ली के एक NGO चलाता है और इन दोनों आरोपियों (महेश फौगाट व बनीता कुमारी) की मुलाकात गुरुग्राम में ही हुई थी और इनकी आपस मे दोस्ती हो गई फिर इन्होंने योजना बनाकर उपरोक्त प्रकार की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। स्मरण रहे कि गुरुग्राम पुलिस के पास दिनांक 06.06.2023 को भी इसी प्रकार के 02 मामले आए थे जिसमें एक युवती डेटिंग ऐप के माध्यम से पहले तो युवकों से दोस्ती करती तथा बाद में उनके विरूद्ध बलात्कार, छेड़छाड़ आदि के मुकदमें दर्ज कराने का भय दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठती थी। इन मामलों में यह ज्ञात हुआ कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली तथा वर्तमान में गुरुग्राम में रह रही एक बिनीता कुमारी नामक युवती सोशल मीडिया पर उपलब्ध डेटिंग ऐप के माध्यम से व्यक्तियों से चैट के माध्यम से दोस्ती करती थी। उसके बाद मिलने व साथ बियर आदि पीने के बहाने युवक कोहोटल में ले जाती थी। होटल में कुछ समय रुकने के बाद युवक पर बलात्कार, छेड़छाड़, सेक्सुअल हरासमेंट करने के आरोप लगाकर उसे डराना धमकाना शुरू करती तथा मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देते हुए रुपये देने के लिए मजबूर करती। इस युवती द्वारा थाना में शिकायत भी दे दी जाती थी तथा मुकदमें का भय दिखाकर रुपये ऐंठ लिए जाते थे। रुपये नकद या गूगल-पे आदि के माध्यम से लिए जा रहे थे। ये लोग (दोनों आरोपी) अब तक करीब 1 दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुके है और करीब 5 लोगो के खिलाफ ये बलात्कर , छेड़छाड़ के झूठे अभियोग भी अंकित करा चुके है और इनके खिलाफ हन्नी ट्रैप के गुरुग्राम में अब तक कुल 04 मुकदमा अंकित होने पाए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन मामलों की गहनता से तफ्तीश की जा रही है तथा उपरोक्त आरोपित युवती व इसके साथी से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।

Related posts

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद टीम ने अवैध तरीके से डीजल बेचने वालों पर की कार्रवाई

Ajit Sinha

जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी और उसके परिवार जानलेवा हमला करने वाला 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ajit Sinha

किसानों से कितनी नफरत करती है, भाजपा व जेजेपी की सरकार-डा सारिका वर्मा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x