अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: एक लड़की ने एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवा कर, मुकदमा वापिस लेने के एवज में 30 लाख रुपए की मांग करने वाली शिकायकर्ता लड़की को पालम विहार थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया हैं। यह लड़की वर्ष -2010 में भी इसी तरह से रेवाड़ी में एक वारदात को दिया था अंजाम। बाद में पैसा लेकर समझौता कर लिया था। जिस केस में लड़की को गिरफ्तार किया गया हैं उसमें उसकी लेनदेन की बात करने की रिकॉर्डिंग हैं और अभी तक नगद पैसा नहीं ली थी। इस पूरी वारदात के बारे में इस खबर में प्रकाशित वीडियो में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान को सुन सकतें हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि बीते 23 मई 2020 को थाना पालम विहार में प्रीति निवासी गांव कालका, थाना माडल टाऊन, जिला रेवाङी हाल निवासी सपना होटल वाली गली हंस इन्कलेव नजदीक राजीव चौक, गुरूग्राम, उम्र 28 वर्ष ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि बीते 23 मई 2020 को उसका दोस्त ईसान जोकि पुलिस में हैं, ने उस को फोन करके बाहर गली में बुलाया और कहा कि गाङी में बैठ जा कही बाहर घुमके आएंगे। गाङी में पहले से ही दो लोग और बैठे थे। ईसान ने उसको बताया कि ये उसके दोस्त मनोज व आशु है गाङी मनोज सरपंच चला रहा था और गाङी में ही चलते -चलते उन्होनें शराब पीनी शुरू कर दी जो मारुति रोङ पर मुरली वाली वाटिका मैरीज पैलेस, गुरूग्राम में ले आए जहां पर उन तीनों ने शराब पी और वह उनके साथ बैठी थी जो ईशान वा मनोज ने इसके साथ छेङछाङ की तथा आशु ने उसके साथ दूसरे कमरे में ले जाकर उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया। उसके बाद उसने 100 नम्बर पुलिस कंट्रोंल में राजीव चौक जाकर फोन किया। इस शिकायत पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
कल 26 मई को उक्त मुकदमा में आरोपी मनोज उर्फ सरपंच निवासी गाँव रिठौज के दोस्त ने थाना पालम विहार, गुरुग्राम में आकर एक फोन की रिकॉर्डिग सुनाते हुए बतलाया कि मुकदमा संख्या 202/2020 थाना पालम विहार, गुरुग्राम में शिकायतकर्ता व पीड़िता प्रीती के दोस्त ने इस मुकदमा को कैन्सिल कराने के लिए उससे 30 लाख रुपयों की मांग की है। उनका कहना हैं कि इसी मुकदमा में पीङिता लड़की प्रीती ने फोन पर पुलिस चौकी में तैनात ई. एच. सी. योगेश से भी फोन करके कहा कि यदि ईसान (उपरोक्त मुकदमा में आरोपी पुलिस कर्मी) उसे 30 लाख रुपए देता है तो वह इस मुकदमे को कैन्सिल करवा देगी। प्रीती के साथ हुई बातचीत की ई.एच.सी. योगेश ने रिकॉर्डीग कर ली और थाना प्रबन्धक पालम विहार, गुरुग्राम को यह रिकॉर्डिग पेश की। उपरोक्त मुकदमा में थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को प्राप्त हुई फोन रिकॉर्डिक की ऑडियों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए कल 26 मई 2020 को उपरोक्त मुकदमा में शिकायतकर्ता लड़की प्रीती को हंस इन्कलेव, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता* हासिल की। पुलिस पूछताछ में लड़की ने बतलाया कि जब यह अपने दोस्त ईसान (पुलिसकर्मी) के साथ गाङी में बैठी तो उस गाङी में 2 और लड़के भी थे। जिनमें एक लड़का को वो सरपंच कहकर पुकार रहे थे। उसने पूछा की यह कौन से गांव का सरपंच है तो उन्होनें उसे कहा रिठौज गाँव का सरपंच है। उसने उस समय योजना बनाई कि उसके साथ एक पुलिसकर्मी व एक सरपंच है इन के खिलाफ मुकदमा अंकित करवाकर इनसे मोटी रकम ऐंठी जा सकती है।
उसके बाद ईसान व उसके दोनों साथियों ने शराब पी और उसने भी उनके साथ बैठकर शराब पी। ईसान व मनोज सरपंच शराब पीकर सो गए और उसने आशु को उत्तजित करके अपने जाल में फसा लिया व अपनी मर्जी से उसके साथ शारारिक सम्बन्ध बनाए। उसके बाद ये लोग वहां से आ गए। वहां से आने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस को तीनों के खिलाफ शिकायत दी तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। यह (प्रीती) डी.एल.एफ. फेस-1 में एक सपा में काम करती है और ईसान (पुलिसकर्मी) जब थाना डी.एल.एफ. फेस-1, गुरुग्राम में तैनात था तब इसकी मुलाकात ईशान से हुई थी। अभी भी यह वही सपा में काम करती है और नाथुपुर चौकी में तैनात ई.एच.सी. योगेश को यह जानती है कि वह ईशान को जानता है वह ईसान पर दबाव बनाकर इसको पैसे दिलवा सकता है, इसलिए उसने ई.एच.सी. योगेश को फोन करके 30 लाख रुपयों की मांग की थी। ऐसे ही इसके साथी ने उपरोक्त मुकदमा में मनोज उर्फ सरपंच के दोस्त संदीप को कहा था कि वह राजीनामा करवा देता यदि मनोज उर्फ सरपंच 30 लाख रुपए दे देता है तो। आरोपित लड़की से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि *उसने वर्ष-2010 में भी मॉडल टाऊन, रेवाङी में एक युवक के खिलाफ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमा में भी उसने लड़का से पैसे लेकर राजीनामा कर लिया था।*