Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड प्रॉपर्टी एंव बिल्डर एसोसिएशन ने आज रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों को लेकर एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल को सौपा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड कालोनी डीलरों एंव बिल्डरों की परेशानियां आखिरकार कई महीनों से कम होने का नाम नहीं ले रहा। यह कैसी सरकार हैं जो अपने बारे में ही सोचती हैं ना कारोबारी के बारे  अगर सोचती तो आज ग्रीन फिल्ड डीलर्स एंव बिल्डर्स एसोसिएशन के लोग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन देने की जरुरत ना पड़ती। बतातें कि पहले तो दो महीने तक तो लॉकडाउन में लोग घरों में बंद रहे, इसके बाद कंटेनमेंट जो घोषित किए जाने के बाद लगभग ढाई-तीन महीनों तक बंद रहा,जब खुला तो बहुत सारी परेशानियां लेकर करके आई। जिससे जूझते-जूझते एक लम्बा समय निकल गया। जब धीरे-धीरे काम धंधा शुरू करने का वक़्त आया तो सरकार ने सॉफ्ट वेयर में बदलाव करने के लिए रजिस्ट्री बंद कर दी। 

इस सॉफ्टवेयर को बनाने में एक महीने से अधिक का वक़्त निकल गया पर आज तक इस समस्याओं से डीलर्स एंव बिल्डर्स को निजाद नहीं मिल पाया हैं। हर परेशानी की हदों को पार करते हुए और इंतजार खत्म होने के बाद आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से ग्रीन फिल्ड डीलर्स एंव बिल्डर्स एसोसिएशन के लोगों ने एक ज्ञापन सौपा और उनसे मांग की इस समस्याओं से जल्द छुटकारा दिलाई जाए जिससे से प्रॉपर्टी डीलर्स एंव बिल्डर्स के चेहरे पर मुस्कान लौट सकें।  

संस्था के प्रधान आकाश गुप्ता ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को दिए गए ज्ञापन में कहा हैं कि पिछले कई महीनों से हुड्डा सेक्टर फ्लोर की रजिस्ट्री बंद हैं। जिसके कारण ग्राहकों एंव बिल्डरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़  रहा हैं। उन्होनें इसके अलावा रजिस्ट्री के नए नियम जिसके अनुसार प्लाट के रेट की कीमत के अनुसार फ्लोर की रजिस्ट्री का अमाउंट तय होगा उसका भी विरोध किया हैं। उनके कहने के अनुसार नए नियम में फ्लोर की रजिस्ट्री मार्किट valu से लगभग 25 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई हैं। जिसकी वजह से बाजार में ग्राहकों एंव बिल्डर्स को काफी परेशानी आने वाली हैं। उन्होनें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से दोनों ही समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की हैं। इस अवसर पर उनके साथ केशव अग्रवाल, रवि गुप्ता,उमा शंकर गर्ग , देवेंद्र सिंगला ,ललित भड़ाना व अन्य कई प्रॉपर्टी डीलर्स एंव बिल्डर के लोग मौजूद थे।   

Related posts

फरीदाबाद:सावित्री पॉलिटेक्निक में हुआ ड्रेस डिजाइनिंग पर सेमिनार का आयोजन,छात्राओं ने ड्रेप की हुई साड़ी का न्यू लुक में कैसे पहना जाता है।

Ajit Sinha

ओल्ड फरीदाबाद में सुनील मित्तल नामक गुंडों का आतंक, जन्म दिन पार्टी मना रहे 3  लोगों के हाथ-पैर और पसली तौरी, केस दर्ज नहीं  

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एसजीएम नगर इलाके के राजा चौक पर क्रेन के केबिन में जिंदा जल कर गया मर, ठंड व मच्छरों हेतु कछुआ छाप जलाया था।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!