अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए तीन आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों को समन्वय, योजना और निगरानी के क्रियान्वयन हेतु उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा सिविल सचिवालय व नव हरियाणा सिविल सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए नियुक्त किया है। मुख्य सचिव के कंट्रोल रूम के लिए आईएएस अधिकारी टी.सी.गुप्ता व एस.एस.फूलिया तथा एचसीएस अधिकारी सम्वर्तक सिंह व श्री रोहित यादव हैं। इसी प्रकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य के कंट्रोल रूम के लिए आईएएस अधिकारी श्री विकास गुप्ता को लगाया गया है।