अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सहायक प्रबंधक (एमआईएस) के पारिश्रमिक को 22,050 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 36,050 रुपये प्रति माह करने का फैसला किया है। यह लाभ 1 अप्रैल, 2019 से स्कूल सूचना प्रबंधक (एसआईएम) के 1487 पदों को दिया जाएगा।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसआईएम के पारिश्रमिक में 64 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है और इसमें 1000 रूपए का चिकित्सा भत्ता भी शामिल है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 12.20 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा