Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से सात आईएएस अधिकारियों और तीन एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से सात आईएएस अधिकारियों और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त अनीता यादव को पर्यटन विभाग का निदेशक व विशेष सचिव लगाया गया है फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक और शहरी सम्पदा का निदेशक लगाया गया है। सोनीपत के उपायुक्त अशंज सिंह को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सोनीपत नगरनिगम का आयुक्त लगाया गया है।

गृह-2 विभाग के विशेष सचिव व गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त राजीव रतन को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा चकबंदी और भूमि रिकार्ड विभाग का निदेशक तथा विशेष अधिकारी मुख्यालय व विशेष एलएओ और राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की प्रशासक और शहरी सम्पदा की अतिरक्ति निदेशक और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनल गोयल को फरीदाबाद नगरनिगम का आयुक्त लगाया गया है।



हरियाणा शहरी सम्पदा विभाग के अतिरिक्त सचिव, यमुनानगर के उपायुक्त और यमुनानगर नगरनिगम के आयुक्त मुकुल कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही संगीता तेत्रवाल को हरियाणा महिला विकास निगम का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है। हरियाणा रोडवेज अम्बाला की महाप्रबन्धक गौरी मिढ्ढा  को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अम्बाला का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही बेलिना को फरीदाबाद का नगराधीश लगाया गया है। फरीदाबाद के नगराधीश नवीन कुमार को फतेहाबाद का नगराधीश नियुक्त किया है।

Related posts

विधायकों को मिली धमकी मामला: राज्य की एजेंसियां केंद्र की एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाकर कर रही है छानबीन-गृह मंत्री

Ajit Sinha

फरीदाबाद :भारत विकास परिषद’ के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन समारोह में पहुंची पदम विभूषण व राज्यसभा सांसद डा. सोनल

Ajit Sinha

धू धू जलती स्कूल बस को बुझाने आई फायर बिग्रेड की गाडी ख़राब निकली, पूरी तरह से जल गई बस- देखे लाइव वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!