अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से तीन आईएएस और चार एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए है।स्थानांतरित किए गए आईएएस अधिकारियों में हरियाणा राज्य भाण्डागार निगम के प्रबंध निदेशक रिपुदमन सिंह ढिल्लों को निदेशक, हरियाणा प्रशासन सुधार प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। आवास बोर्ड, हरियाणा के मुख्य प्रशासक शालीन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव,वित्त विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है। इसी प्रकार, सामान्य प्रशासन और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन-। विभाग के सचिव विजेन्द्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त हरियाणा राज्य भाण्डागार निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
एचसीएस अधिकारी अमर दीप सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, लौहारू एवं सिवानी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद रोहतक एवं सीईओ, डीआरडीए, रोहतक को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, सांपला और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, रोहतक एवं सीईओ, डीआरडीए, रोहतक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार, सतबीर सिंह, ओएसडी, आयुक्त कार्यालय, फरीदाबाद मण्डल, फरीदाबाद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, सिवानी का कार्यभार सौंपा गया है। वित्त विभाग के उप सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के कार्यालय में प्रतिनियुक्त मनोज खत्री को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक),लौहारू एवं उप-सचिव, वित्त विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा पर्यटन विकास निगम की महा-प्रबंधक कमलप्रीत कौर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), कैथल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।