Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने लाखों रुपए के हेरोइन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला सिरसा से कार सवार को काबू कर उसके कब्जे से लाखों रुपयों की 251 ग्राम हैरोइन बरामद की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला बठिंडा पंजाब निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। आरोपी को सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डींग मोड़ क्षेत्र से काबू किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि जब्त की गई हेरोइन आरोपी द्वारा बठिंडा व फरीदकोट क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।

सीआईए की एक पुलिस टीम कोविड-19 की डयूटियों में दौरान नाकाबंदी कर डिंग मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की मराजों कार को शक के बिनहा पर रोक कर तलाशी ली तो कार के गियर बॉक्स के नजदीक बने कप होल्डर से पॉलीथिन थैली में लिपटी 251 ग्राम हेरोइन हेरोइन बरामद हुई.पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी गई है.यह हेरोइन आरोपियों द्वारा बठिंडा व फरीद कोट क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।  

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: गठबंधन है और रहेगा, कोई दिक्कत नहीं है, हमें कोई इस्तीफा नहीं मिला-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल को 50000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

एनआईटी क्राइम ब्रांच के चंगुल से छुड़ा ले गए छीना झपटी के आरोपी मुस्तका को, आरोपी सहित दो पर केस दर्ज।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!