अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : उपराज्यपाल, दिल्ली द्वारा आज शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजनेरी गेट साइड पर महिला सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए परिवहन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए उदघाटन किया । दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता दी हैं आज महिलाएं परिवहन के सभी साधनों का उपयोग करती है । मैट्रो से लगभग 30 लाख, एयरपोर्ट से डेढ लाख व रेलवे से 13 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं । इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन के सभी साधनों को QR Code- Himmat Plus से जोड दिया गया है ।
हिम्मत ऐप की शुरूआत 1 जनवरी , 2015 में की गई थी । पहले ये केवल emergency safety app था व इसके यूजर्स की संख्या केवल 44,785 ही थी । हिम्मत ऐप को QR code- Himmat plus में upgrade कर दिया गया और आज इसके user की संख्या 98,876 है । Himmat Plus app को उप-राज्यपाल ने 6 फ़रवरी 2018 को शुरूआत की थी । Himmat Plus QR Code को scan करके details प्राप्त कर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है ।
लगभग 3 हजार Auto/ Taxies/e-rickshaws Transport Range के QR Code से जुडे हैं । हमारा उद्देश्य है कि Himmat Plus का ये App प्रत्येक महिला के मोबाइल में हो ताकि वे अपने आपको और अधिक सुरक्षित महसूस कर सकें ।