Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डी. सी. मॉडेल इन्ट्रेक्ट क्लब की इंस्टालेशन सेरमनी ‘‘उमंग‘‘ का आयोजन किया गया है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फ़रीदाबाद: रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी की ओर से यहां शनिवार 30 नवम्बर को इन्टरेक्ट क्लब डी. सी. मॉडेल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 9 फरीदाबाद की प्रथम इस्टालेशन सेरेमनी ‘‘उमंग‘‘ का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें रोटरी क्लब फरीदाबाद के सदस्यों सहित स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए रोटरी कलब फरीदाबाद के तरफ से रोटरी एनआईटी के अध्यक्ष विवेक सूद, ने बताया की इंटेरक्त रोरी की सबसे आरंभिक शाखा है तथा इसमे 12 से 18 साल के बच्चे सदस्य बन सकते है। इंटेरक्त क्लब का उदेश्य बचोन मे बहुमुखी प्रतिभा का विस्तार तहा उनके अंदर लेडेरशिप तथा अच्छे नागरिक बनने को पोत्साहिर करना है

रोटरी क्लब फरीदाबाद इससे पूर्व विवेक सूद सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारियां एवं स्कूल के प्राचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर इंस्टलेशन सेरेमनी का विधिवत शुभारंभ कियां।
प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता ने इस ओथ सेरेमनी के बाद बताया कि वैसे तो हमारा स्कूल बच्चो को पुरी सुविधाए दी जाती है, लेकिन जब हमें बताया गया कि रोटरी क्लब की तरफ यहां इन्टरेक्ट क्लब बना कर बच्चों को विश्व भर मे फैले रोटरी तथा इंटेरकट मोवमेंट से जोड़ा । हमें खुशी है कि इन्टरेक्ट क्लब के माध्यम से हमारे स्कूल के बच्चे अपने में सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह स्कूल रोटरी क्लब की आशाओं पर खड़ा उतरेगा डी.सी. माॅडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल इन्टरेक्ट क्लब की अध्यक्ष तनीषा अग्रवाल ने कहा कि हम आठ सदस्य है



जिन्होंने क्लब की वैधानिक शपथ ग्रहण की हैं वर्तमान में हमारी टीम में वर्तमान में करीब 50 मैम्बर्स है जिनकी भविष्य में संख्या और बढ़ेगी। तनीषा ने मीडिया को बताया कि इन्टरेक्ट क्लब का यही प्रयास रहेगा कि जरूरतमंद लोगों की बुनियादी आवश्यकता को जहां तक हो पूरा किया जाए। शिक्षा एवं सामाजिक कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के अध्यक्ष विवेक सूद,रुचि सूद, सुनील खंदूजा, गुरमीत सिंह, वीरेन्द्र चक्रवर्ती, जसबीर सिंह, अरुण आहूजा, प्रेम पसरेचा, राजीव सूद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

फरीदाबाद: मानव अधिकार सहायता संघ की महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह ने समर्थकों सहित थामा आप का दामन

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एसडीएम अपने अपने इलाकों में अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती बरते:- डीसी विक्रम सिंह

Ajit Sinha

बीजेपी उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में हजारों लोगों को बांटें भंडारे का प्रसाद और कंबल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!