Athrav – Online News Portal
नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले इंटरचेंज का शुभारंभ, 18 माह में बनकर होगा तैयार.

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का इंतजार अब खत्म हो गया। ये परियोजना छह साल से अटकी पड़ी थी। किसान 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा और आबादी को लेकर कोर्ट चले गए थे। प्राधिकरण के काफी प्रयास व प्रभावित किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने के बाद अब इंटरचेंज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया.  यह इंटरचेंज 123 करोड़ रुपए की धनराशि से बनकर तैयार होगा, जो लगभग 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।  

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्राम जगनपुर अफजलपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर कर किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि इस इंटरचेंज के बनने से नोएडा हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और सुगम होगी। ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और धन और समय की भी बचत होगी। इंटरचेंज की डिजाइन में कुछ परिवर्तन किया गया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कुल चार इंटरचेंज बनेंगे दो उतरने के लिए होंगे और दो ही चढ़ने के लिए होंगे। इसके अलावा बराबर वाली 60 मीटर और 30 मीटर वाली सड़क को भी इससे जोड़ा जाएगा। जिसका फायदा यहां के निवासियों को मिलेगा। इससे यहां के सेक्टर भी एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे।ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे हरियाणा के सोनीपत से पलवल तक बना है। लेकिन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का यमुना एक्सप्रेसवे से अभी तक कोई लिंक नहीं है। इस वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल पर आगरा से जाने वाले वाहन चालकों को 15 से 20 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। इंटरचेंज के बन जाने से आगरा की तरफ से आने वाले लोग बागपत, गाजियाबाद, सोनीपत व फरीदाबाद आसानी से पहुंच जाएंगे।

Related posts

10 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट,चोरी की 14 मोटर साइकिलें , 2 स्कूटी, 6 लेपटॉप, तमंचा, कारतूस बरामद

Ajit Sinha

कार लूट का खुलासा, बीटेक छात्र समेत पांच को अरेस्ट किया, बिजनेस डूब गए पैसे की भरपाई के लिए गैंग बनाकर कर रहे थे लूटपाट

Ajit Sinha

एक साल से लगातार नंबर वन है,112 पर रिस्पांस टाइम में नोएडा पुलिस

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x