अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिदायतों के अनुसार बुधवार को जिला फरीदाबाद की कुल 1643384 एकीकृत मतदाता सूची इसमें 901270 पुरुष और 742114 महिला मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत आज एकीकृत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि 85- पृथला विधानसभा क्षेत्र में कुल 214747 मतदाता शामिल हैं। इनमें 114887 पुरुष मतदाता व 99880 महिला मतदाता शामिल हैं।
86-एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 285324 मतदाता शामिल हैं। इनमें 159385 पुरुष मतदाता व 125929 महिला मतदाता,87 बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कुल 304797 मतदाता शामिल हैं। इनमें 165476 पुरुष मतदाता व 139321 महिला मतदाता, 88- बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 252020 मतदाता शामिल हैं। इनमें 140537 पुरुष मतदाता व 111433 महिला मतदाता, 89- फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 251062 मतदाता शामिल हैं। इनमें 135599 पुरुष मतदाता व 115463 महिला मतदाता और 90- तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 335434 मतदाता शामिल हैं।
इनमें 1185346 पुरुष मतदाता व 150086 महिला मतदाता शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इस ड्राफ्ट के अन्तर्गत कार्यक्रम में आज 09 नवम्बर से आगामी 08 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इसी कड़ी में आगामी 19 नवम्बर शनिवार, 20 नवम्बर रविवार और 03 दिसम्बर शनिवार व 04 दिसम्बर रविवार को नई वोट बनवाने के लिए विशेष तिथियां अवकाश के दिन घोषित की गई हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि दावे और आपत्तियों को निरस्त करने की तिथि आगामी 26 दिसम्बर रखी गई है। जबकि इसी कार्यक्रम के तहत आगामी 05 जनवरी 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments