अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: हरियाणा बाल कल्याण द्वारा संचालित पंचकूला शिशु गृह सेक्टर 15 में आयोजित किए दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्यतिथि हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने एक बच्चे को नए परिवार का लालन-पालन के लिए इटली के परिवार को गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने प्रवीण जोशी का स्वागत किया और परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रवीण जोशी ने कहा कि परिषद द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बच्चों की असली सेवा हरियाणा बाल कल्याण परिषद ही कर रहा है बेसहारा बच्चों को नए परिवार में भेजना का जो कार्य परिषद द्वारा किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है।
प्रवीण जोशी ने रंजीता मेहता के साथ शिशु गृह का दौरा किया और बच्चों को प्यार लाड दिया। प्रवीण जोशी ने कहा कि रंजीता मेहता की टीम द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरूरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकॉर्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए। रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है। सबसे अच्छी बात है कि अब कई परिवार जो पहले बच्चा गोद ले चुके हैं, वह दूसरा बच्चा गोद लेना चाहते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता शिशु ग्रह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरिटेंडेंट अमृतपाल कौर, सुपरवाइजर ईशा मलकानियां, आईटी एक्सपर्ट संजीत कुमार सिंह, राजेश शर्मा, सोनिका शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments