अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेज -3 में स्थित सेक्टर -123, अंबेडकर कॉलोनी में एक प्रेमी ने अपने शादी शुदा प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दोनों मृत देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए है और दोनों मृतको के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीशचंद्रने बताया कि कासगंज का रहने वाला 20 वर्षीय प्रताप नोएडा के सेक्टर-123 स्थित अंबेडकर कॉलोनी में स्थित राजेश गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहा था। उसके पड़ोस में बदायूं की रहने वाली बीना पत्नी सत्यवीर किराए के मकान में रह रही थी। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रताप और बिना दोनों मजदूरी करते थे जब परिवार वालों को उनके इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन प्रताप और बिना शादी करना चाहते थे। आज शाम को विनय प्रताप सिंह मिलने उसके कमरे पर गया था। उसी दौरान पड़ोसियों ने कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी जब लोग भागकर का प्रताप के मकान पर पहुंचे, तो दोनों के शव जमीन पर पड़े थे बीना के पिता सुमेरी लाल भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सेंट्रल हरीशचंद्रका कहना है कि प्रताप के सिर पर गोली के निशान मिले हैं शुरुआत से पता चलता है कि पहले प्रताप ने बीना की सिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके से तमंचा और दो खोखे बरामद हुए हैं प्रताप के पास तमंचा कहां से आया इस बात की ही पुलिस जांच रही है।