अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक लड़के का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल डांस वीडियो को क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, लो जी साबुन लगाते- लगाते डांस करना सीखो. इस वीडियो में जिस तरीके यह लड़का डांस कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि सच में यह लड़का अपने पूरे शरीर पर साबुन लगा रहा है. यह वीडियो काफी फनी है. और ट्विटर पर शेयर करने के कुछ देर के अंदर ही यह वायरल हो गया है.
Lo ji sabun lagana seekho dance karte karte 😂😂🤣 pic.twitter.com/3AH8dGw3kb
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 13, 2020
इस 20 सेकेंड के वीडियो में यह लड़का ढोल पर खूब जोर- जोर से नाचता हुआ दिख रहा है. और इसी बीच एक महिला हाथ में पैसे लेकर इस लड़के पर नौछावर करने आती है लेकिन इस लड़के के ‘करेंट’ वाले डांस की वजह से जमीन पर गिर जाती है. लेकिन यह बात तो एक दम सच है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते- हंसते लोटपोट जरूर हो जाएंगे.वैसे तो यह पुराना वीडियो है