अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के नेतृत्व में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अध्यक्षता में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारियों व सह प्रभारियों की बैठक हुई । इस बैठक में युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों, संगठन के विस्तार, संगठनात्मक मजबूती और सुचारू रूप से कार्य के संचालन संबंधी विषयों पर चर्चा की गई । राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी व सह- प्रभारियों की युवा टीम को अपने-अपने प्रदेशों में प्रवास कर उन प्रदेशों में युवा मोर्चा संगठन को खड़ा करने उनके कार्यों की समीक्षा व विस्तार करने वाले अहम कार्य को करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा के युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है । युवा देश की ताकत है। युवा चाहे तो देश में कोई भी बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बनाई जा रही संगठनात्मक रूप रेखा को युवा जड़ों तक पहुंचा सकते हैं। इस मीटिंग में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा कि युवाओं के पास युवा मोर्चा के माध्यम से सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि को समझने, परखने का सही मौका है । संगठन ही नेतृत्व करने की शक्ति युवाओं में पैदा कर रहा है और करता है । संगठन में कार्य करने से व्यक्तित्व निर्माण तो होगा ही साथ में सामाजिक विकास भी होगा ।