अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: नोएडा सेंट्रल जोन के थाना फेस टू स्थित सेक्टर- 93 के एल्डिको चौराहा पर देर रात हुए एक भीषण हादसे में तेज गति से जा रही मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से फिर पेड़ से टकरा गई,जिसके बाद उसमें आग लग गई. हादसे के बाद गाड़ी में फंस जाने के कारण मर्सिडीज कार के चालक कि जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके शव को कब्जे में लेकर , पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह तस्वीर है अनुज शेरावत की जो हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. और दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहते है। अनुज शेरावत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हुए बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सेक्टर-93 में एल्डिको चौराहा के पास उनकी मर्सिडीज गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर, पेड़ से टकरा गई गई . जिसके बाद उसमें आग लग गई।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस हादसे के बाद गाड़ी का ऑटोमेटिक लॉक लग गया जिससे कार में बाहर नहीं निकल पाने के कारण अनुज शेरावत की जिंदा जलने से मौत हो गई। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अनुज शेरावत के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments