अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद की टीम ने एक बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया हैं टीम के द्वारा किए गए जांच में मार्केट कमेटी होडल के अधिकारियो, आढ़तियों, सरकारी खरीद एजेंसियों व स्थानीय राइस मिल मालिकों द्वारा आपस में मिलीभगत करके 120 फर्जी गेट पास के माध्यम से 20 हजार क्विंटल धान की आवक दिखाई जानी पाई गई, जो साफ़ तौर पर बहुत बड़े घोटाले की ओर इशारा हैं। इस संबंध में एक मुकदमा पलवल जिले के थाना होडल में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं , और थाने की पुलिस इसके आगे की अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
डीएसपी राजेश चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 12 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद को सूचना मिली कि अनाज मंडी, होडल में धान की आवक हुए बिना ही 120 फर्जी गेट पास जारी करके करीब 20 हजार क्विंटल धान की आवक दिखाई गई है। सामान्य रूप से एक ट्रैक्टर- ट्राली में 50-60 किवंटल धान भरने की क्षमता होती है पर इन्होंने जहाँ एक ट्रॉली में 297 किवंटल धान भरा दिखाया है। वहां अनेकों में 100 किवंटल धान भरा दिखाया हैं। संभवना है कि मार्केट कमेटी, होडल, आढ़तियों, संबंधित खरीद एजेंसियों व राइस मिल मालिकों द्वारा आपस में मिलीभगत करके इस धान को अन्य प्रदेशों से सस्ते दाम पर खरीद कर सीधे राइस मिलों को उपलब्ध करा कर मोटा मुनाफा ले लिया जाएगा व सरकार को चूना लगेगा।
उनका कहना हैं कि प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा संजीव नागर तहसीलदार होडल, राजेश आर्य जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पलवल, दयानंद पोसवाल खरीद प्रभारी हेफेड, वीरेंद्र सिंह सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्किट कमेटी होडल तथा स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम के साथ अनाज मंडी होडल का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण पर गत 11-12 अक्टूबर 2022 की रात्रि को जिस 20 क्विंटल धान की आवक दिखाई गई थी, उसका ब्यौरा प्राप्त करके आढ़तियों के पास भौतिक रूप से उस धान को चेक किया गया, जिसमें बहुत अनियमितता पाई गई। उनका कहना हैं कि वीरेंद्र सिंह सचिव, मार्केट कमेटी होडल द्वारा सरकारी व प्राइवेट धान को अलग-अलग ना दिखा कर एक किसान का ही बता कर पीवी (PV )करवा दी गई। पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि जिन 120 गेट पास के माध्यम से 20 हजार क्विंटल धान अनाज मंडी होडल में आना दर्शाया है वे सभी गेट पास मार्केट कमेटी होडल के अधिकारियों द्वारा अनाज मंडी होडल से दूर एक गाड़ी में बैठ कर लैपटॉप से अन्य अधिकारियों की लॉगिन आईडी का दुरुपयोग करते हुए जारी किए गए थे। इसके अतिरिक्त सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा इस धान को खरीद भी कर लिया जाना पाया गया। उनका कहना हैं कि 120 गेट पास की पड़ताल के लिए अनाज मंडी होडल के सीसीटीवी केमरों के फुटेज चेक करना चाहा तो पाया कि सीसीटीवी कैमरे जान बूझकर बंद किए हुए थे। जांच के दौरान गत 13 अक्टूबर -2022 को रेंडमली कई किसानों के कथन लिखे गए जिनके नाम फर्जी गेट पास जारी किए हुए थे। सभी किसानो ने बतलाया कि उन्होंने गत 11-12 अक्टूबर -2022 की रात को कोई धान अनाज मंडी होडल में नही बेचा था। उनका कहना हैं कि इस प्रकार मार्केट कमेटी होडल के अधिकारियो, आढ़तियों, सरकारी खरीद एजेंसियों व स्थानीय राइस मिल मालिकों द्वारा आपस में मिलीभगत करके 120 फर्जी गेट पास के माध्यम से 20 हजार क्विंटल धान की आवक दिखाई जानी पाई गई। इस सम्बंध में उपरोक्त सभी के खिलाफ मुकदमा नंबर -496, दिनाक 14-10-2022 , भारतीय दंड संहिता की धारा 420/467/468/471/120B/201 व 66 (C)(D), IT Act थाना होडल में दर्ज कराया गया है। आगामी तफ्तीश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments