अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:एक लड़की को पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में थाना शिवाजी नगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किए हैं.गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास पुलिस ने वारदात को इस्तेमाल की गई एक लोहे की पाईप व तीन लकङी के डण्डे बरामद किए हैं। इस हत्या का मुकदमा शिवाजी नगर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रवार को पुलिस चौकी पटौदी रोङ, थाना शिवाजी नगर में पुलिस कंट्रोल रुम से एक सूचना एक लड़की की झगङे में लगी गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो जाने के बारे में प्राप्त हुई थी। इस शिकायत पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के सरकारी हस्पताल पहुंच गई जहां पर मृतका लड़की के भाई प्रभु दयाल निवासी गली नं. 2, अमर कॉलोनी,गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसका भाई श्रवण के साथ दिनेश निवासी 182/4, गली नं. 12, गाँधी नगर, गुरुग्राम पहले भी कई बार मारपीट व झगङा कर चुका है। उससे द्वेष भावना रखता है। वह उसके भाई को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। जो इसी रंचीश में शुक्रवार को समय करीब आठ बजे रात को उसके घर पर दिनेश अपने कई साथियों को लेकर आया जो अपने हाथों में लोहे की रॉङ,पाईप व लकङी के डण्ड लिए हुए थे। उसके घर पर आकर कहने लगे की श्रवण को बाहर निकालो ,आज वे उसे जान से मारने के लिए आया हैं। आवाज सुनकर उसकी बहन घर के अन्दर से बाहर आई और दिनेश व उसके साथियों से कहा कि श्रवण घर पर नही है। इस बात पर दिनेश व उसके साथियों ने उसकी बहन के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। दिनेश व उसके साथियों ने उसकी बहन के मुंह पर लोहे की पाईप व डण्डों से मारा। इतनी देर में उसका भाई श्रवण वहां पर आ गया फिर वे लोग उसके भाई श्रवण को देखकर वहां से भाग गए। श्रवण व उसकी बहन रुकमणी को इलाज कराने के लिए जिले के नागरिक ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया।
उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर शिवाजी नगर थाने में सभी आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में लिप्त चार आरोपितों को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों के नाम प्रवीन उर्फ गोङा निवासी मकान नं. 98/20, गली नं. 3, ओम नगर, गुरुग्राम, उम्र 24 वर्ष, राजेश निवासी मकान नं. 182/4, गली नं. 12, गाँधी नगर, गुरुग्राम, उम्र 31 वर्ष, गौरव निवासी मकान नं. 744/21 गली नं. 2, ओम नगर, गुरुग्राम, उम्र 27 वर्ष व रोहित निवासी मकान नं. 18, गली नं. 1, शक्ति पार्क, गुरुग्राम, उम्र 20 वर्ष ( हिरासत में हैं ) हैं। उनका कहना हैं कि पुलिस पूछताछ में उपरोक्त आरोपितों से ज्ञात हुआ कि इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुराने झगङे की रंजीश को रखते हुए इस वारदात को अन्जाम दिया था। इनके कब्जे से पुलिस ने 1 लोहे की पाईप व 3 लकङी के डण्डे बरामद किए गए* है।