अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव सोमवार को सुबह 11 बजे अपना कार्यभार संभालेगें व दोपहर तीन बजे अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में प्रेस कांफ्रेंस करेंगें। के. के. राव इससे पहले आरटीसी,भौंडसी,गुरुग्राम में पुलिस महा -निरीक्षक के पद थे। इससे पूर्व में वह गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर थे। वह फरीदाबाद में एसएसपी के पद रह चुके हैं। फरीदाबाद में उन्हें कार्य करने का पूरा अनुभव हैं और उन्हें एनकाउंटर स्पेस्लिट के रूप में जाना जाता हैं।
आपको जानकारी हेतु बताते दें कि हरियाणा पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कुख्यात बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने का विशेष अभियान कल 26 अगस्त से शुरू कर रहीं हैं, ताकि इस दौरान बदमाशों को जेल में डाल कर शांति पूर्वक चुनाव कराया जा सकें। इससे में नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव के लिए बड़ी चुनौती होंगी।क्यूंकि बड़े बड़े बदमाशों को राजनितिक संरक्षण प्रात हैं और इस में कई लोग बीसी भी शामिल हैं।