अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:सीआईए पलवल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी करके रुपए ठगने वाला एक नाइजीरियन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपित को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपित एक महिला फर्जी कस्टम ऑफिसर सहित एक अन्य नाइजीरियन को अरेस्ट किया जा चुका है
प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूप शर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी, होडल, जिला पलवल में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए एक विदेशी से हुई थी जिसने उसे कस्टम कंपनी के माध्यम से कुछ गिफ्ट एवं कैश भेजने बारे बताया जिसकी बातों पर विश्वास करके उसने कभी रिश्क पेनल्टी के तौर, कभी इनकम टैक्स चार्जेस के तौर पर समय-समय पर कुल 261700 उसके द्वारा दिए गए खातों में जमा करा दिए। अंत में उसने 100000 की और मांग की जिसे देने से मना कर दिया तो उसने फोन उठाने बंद कर दिए। जो पीड़ित के साथ हुई इस धोखाधड़ी के संबंध में थाना होडल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना हैं कि इस संबंध में साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार की इमदाद से एक आरोपित ओबी समूल उर्फ अलेक्स निवासी नाइजीरिया पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है, जिसकी पूछताछ के दौरान मामले में संलिप्त फर्जी कस्टम ऑफिसर बनने वाली महिला हिंटोली चीशो निवासी जिला दीमरपुर, नागालैंड को भी अरेस्ट किया गया। आरोपितों को अदालत से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपितों से कुल 20000 बरामद किए गए। इसके उपरांत मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी कि साइबर सेल की मदद से मामले में शामिल तीसरे आरोपित हरीशण अनायर निवासी नाइजीरिया को एएसआई नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गत 29 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली से अरेस्ट किया गया है। आरोपित को आज अदालत मेंपेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से रिमांड अवधि के दौरान रुपए बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे आरोपित से गहनता से पूछताछ जारी है।