Athrav – Online News Portal
नोएडा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना निर्धारित समय में पूरी होगी, का शिलान्यास पीएम ने किया था- योगी आदित्यनाथ

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा:जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए उन्होंने एक बार फिर आपसी सहमति से किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना निर्धारित समय में पूरी होगी। जिस प्रकार इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री के कर कमलों से हुआ था. इसके उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित करेंगे। जेवर के किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा परियोजना के पहले चरण में राज्य सरकार को कुल 3300 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई थी।

इसके लिए उन्होंने किसानों के प्रति आभार जताया। और कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि जेवर के किसान खुशहाल रहें। यहां से विस्थापित होने वाले किसानों को जहां वह चाहते हैं वहीं बसाया जाए। साथ ही वहां स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, खेल का मैदान, ओपन जिम, मार्केट की व्यवस्था भी की जाए। इससे वहां के लोग अपने सपनों को साकार कर सकेंगे और विकास परियोजनाओं में बढ़चढ़कर सहयोग करेंगे। साथ ही अगर एक परिवार में दो, तीन, चार या उससे अधिक भाई हों तो उन्हें एक ही जगह बसाया जाए। एयरपोर्ट उनके क्षेत्र को नई पहचान देगा।

जेवर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से रोजगार बढ़ेगा, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जेवर और उसके आसपास के क्षेत्र में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो जैसी परियोजनाएं आ रही है। आने वाले समय में वह क्षेत्र सबसे विकसित क्षेत्र होगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जेवर के बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए वहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाए। अगर वहां के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे तो उन्हें जेवर एयरपोर्ट पर ही नौकरी मिल सकेगी। ये बैठक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित की गई, जिसमें जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, मेरठ कमीशनर श्रीमती सेल्वा कुमारी और डीएम गौतम बुद्ध नगर सुवास एलवाई उपस्थित थे. 

Related posts

महिला डॉक्टर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना स्थल से मिला सुसाइड नोट। 

Ajit Sinha

एमिटी के स्टूडेंट की बेकाबू स्कॉर्पियो गाड़ी ने 3 कार को मारी टक्कर, एक युवक को रौंदा, अस्पताल में हुई मौत

Ajit Sinha

दस टायरा ट्रक में रुई की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 191 पेटी शराब बरामद-देखें वीडियो

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x