Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

80 हाई प्रोफाइल महिलाओं की होने वाला इकलौता विदेशी दूल्हा अपने साथियों के संग करोड़ों की ठगी करने के मामले में अरेस्ट।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आजकल के आधुनिक दौर में मैट्रिमोनियल साइट पर अपना जीवन साथी तलाशना बहुत से लोगों का एक बड़ा माध्यम है। इस तरीके से जीवन साथी को ढूंढना सुगम भी हैं लेकिन अधुरी जानकारी से मैट्रीमोनियल साईट पर जीवन साथी की तलाश लोगो के लिए विपत्ति भी बन जाती हैं । कुछ लोग मैट्रिमोनियल साइट पर झूठे प्रोफाइल बनाकर लोगो को शादी का झूठा झांसा देकर इसकी एवज मे अलग-अलग बहाने बनाकर लोगो से पैसे ऐंठते हैं। ऐसे ही लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने अरेस्ट किया है। डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित में Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा, ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा व एक भारतीय आरोपित राहुल नारंग शामिल है। आरोपित Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा व ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा नाइजीरियन है। सभी आरोपित फिलहाल दिल्ली में रह रहे थे। इसी तरह आरोपितों ने मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर फरीदाबाद की निवासी एक महिला से 10 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए ।

पीड़ित महिला की मुलाकात आरोपित  आभट वर्मा से Bharat Matrimony Site नामक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी। जहां पर आरोपित ने अपने आपको लंदन का रहने वाला बताया। उसे दोस्ती कर ली तथा उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके पश्चात आरोपित ने मिलने के लिए मुंबई भारत आने के बात कही। कुछ समय पश्चात आरोपित  लड़के ने पीड़िता महिला को फोन करके बताया कि 10 जनवरी 2023 को मुंबई इंडिया आपसे मिलने आ रहा हूँ। उसके बाद अगले दिन पीड़िता महिला के पास कई अलग-अलग नम्बरों से कस्टम, इन्कम टैक्स, मनी लोन्डरिंग और मनी ट्रान्सफर अधिकारी बनकर फोन आने लगे और फ्रॉड कर्ता ने कहा कि मुझे कस्टम अधिकारियों ने मुम्बई एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है, क्योंकि मेरे पास कुछ ज्वेलरी व लंदन करंसी है , आप जब तक मुझे 5 लाख रूपए नही भेजोगी तब तक मुझे कस्टम , इन्कमटैक्स , मनी लोन्डरिंग और मनी ट्रान्सफर अधिकारियों द्वारा क्लीयरेंस नही मिलेगा । जो इस से पीड़िता से टुकडो में 10,52000/- रूपए साइबर ठगों द्वारा ठग लिए।

जब महिला को फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त दी जिस पर आरोपितों  के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपितों  को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए । जिसके तहत उपरांत डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रबंधक थाना साइबर अपराध सतीश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक सुरेंद्र सिंह , सहायक .उपनिरीक्षक .नरेश कुमार, सहायक सहायक उप.निरीक्षक वसीम अहमद , महिला प्रधान सिपाही अंजू , प्रधान सिपाही संदीप कुमार , सिपाही लक्ष्मण , सिपाही कर्मवीर , सिपाही परमिंदर , सिपाही शमशेर की टीम का गठन किया, तकनीक का प्रयोग करके कड़ी मेहनत से आरोपितों  को साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली के तिलक विहार एरिया से अरेस्ट किया है। आरोपितों  ए.टी.एम. कार्ड, लैपटॉप , 22 मोबाईल फोन , 58 सिम जिनमें 31  विदेशी सिम व 27 भारतीय सिम व 20500/-₹  नगद बरामद  किए गए। उनका कहना हैं कि  आरोपितों  के फर्जी बैंक खाते में अब तक 70-80 भारतीय महिलाओं के साथ व इसके अलावा Dating APP’s पर अपना interest दिखाने वाली विदेशी महिलाओं के साथ भी फ्रॉड किया है । जो 4 फर्जी अकाउटों की स्टेटमैंन्टों से 2 माह में करीब 2 करोड़ के लगभग रुपये का फाँड होना पाया गया है । 4 फर्जी अकाउटो के माध्यम से बिटकोईन में बदलकर नाइजीरिया भेज दिए । आरोपितों को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था पूछताछ के बाद आरोपितों  को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद: जिला में सभी पंचायती राज संस्थाओं के पंचों के हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित : डीसी विक्रम सिंह

Ajit Sinha

हरियाणा: व्हाट्सअप और फेसबुक पर कोविड-19 बारे भ्रामक खबरें फैलाने पर 36 लोगों के खिलाफ 38 एफआईआर दर्ज: विर्क  

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ग्रीन फिल्ड कालोनी में नवरात्रों के पावन अवसर दो अलग -अलग जगहों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x