अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को हुगली,पश्चिम बंगाल में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की जनता से भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और हिंसा की राजनीति का पर्याय बन चुकी तृणमूल कांग्रेस की सरकार को सदा के लिए ख़त्म कर पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का आह्वान किया। नड्डा ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल का विधान सभा चुनाव प्रदेश में विकास की नई कहानी लिखने का चुनाव है,असोल परिवर्तन करने का संकल्प लेने का चुनाव है। ये पश्चिम बंगाल के सम्मान का चुनाव है, “सोनार बांग्ला के निर्माण का चुनाव है। पहले चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल में 80% से अधिक मतदान हुआ है। ये मतदान शांतिपूर्ण हुए और ममता दीदी के आतंक और भय के माहौल और तृणमूल सरकार द्वारा लोकतंत्र को दबाने की कोशिश किये जाने के बावजूद हुए।
पहले चरण में हुई जबरदस्त वोटिंग के प्रतिशत ने साफ कर दिया है कि बंगाल की जनता ने प्रदेश में बदलाव का संकल्प ले लिया है। शांतिपूर्ण चुनाव होने से ममता दीदी घबरा गई हैं और इसलिए उनके नेता चुनाव आयोग पहुँच गए कि चुनाव शांतिपूर्ण क्यों हो रहे हैं लेकिन अब उनका खेला शेष हो गया है। कमल के निशान पर लोगों ने मारा है छाप और टीएमसी हो गयी है साफ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया कह रही है कि ममता बनर्जी ने चुनौती स्वीकार की है लेकिन मैं कहता हूं कि चुनौती तो हमारे सुवेंदु अधिकारी ने स्वीकार की है। भबानीपुर छोड़ कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने ममता दीदी आई या सुवेंदु अधिकारी अपनी सीट छोड़ कर गए? यदि एक मुख्यमंत्री अपनी सीट छोड़ कर अपनी ही सरकार के मंत्री रहे नेता से चुनाव लड़ने आ जाय तो बड़ा नेता कौन? बात यहीं तक नहीं है, सच्चाई यह है कि नंदीग्राम से ममता दीदी हार रही हैं, उनकी पराजय तय है। नंदीग्राम की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पूरे बंगाल में टीेएमसी साफ है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। नड्डा ने कहा कि हुगली पश्चिम बंगाल का औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन ममता बनर्जी की सरकार में इस क्षेत्र के 60 में से 39 जूट उद्योग बंद हो गए हैं। जिस टीएमसी ने जूट उद्योग को बंद करने का पाप किया, इस विधानसभा चुनाव में अब उनका खाता भी बंद करने का समय आ गया है। तृणमूल सरकार ने न तो मजदूरों के लिए प्रोविडेंट फंड की स्कीम लागू की और न ही मिनिमम वेजेज के लिए कोई कानून ही बनाया। ये मोदी सरकार है जिसने कई क्षेत्रों में जूट बैग को परमिट देकर इस उद्योग को जीवित रखने में मदद की। जूट उद्योगों के बंद होने से इस क्षेत्र में 10 हजार से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गए। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता से धोखा किया है। धोखा देने वाली ऐसी पार्टी को सबक सिखाने और बंगाल में कमल खिलाने का समय आ गया है। भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार-मुक्त, तानाशाही-मुक्त और तोलाबाजी-मुक्त बंगाल के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता दीदी ‘माँ, माटी और मानुष का नारा देकर बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थीं। जिस तरह से वृद्ध माता शोभा मजूम दार के साथ हिंसा की गई और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के मुंह से वृद्ध माँ के लिए एक शब्द भी नहीं निकला, उसी से यह स्पष्ट हो जाता है कि टीएमसी को माँ की कितनी चिंता है। ममता दीदी बंगाल की कैसी बेटी हैं, जिसने बंगाल की मां और बेटी की चिंता नहीं की। जिस तरह से तृणमूल की सरकार में क़ानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ रही हैं और बंगाल की धरती पर आतंकवाद अपना पैर पसार रहा है, उससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि ममता दीदी को माटी की भी कोई चिंता नहीं है। मानुष की तो बात ही छोड़िये- टीएमसी के कैडर तो कोरोना के समय गरीबों के लिए भेजे गए अनाज भी लूट ले गए और तृणमूल सरकार ने तो अम्फान राहत के पैसे में भी घोटाला कर डाला। तृणमूल सरकार में ‘माँ, माटी और मानुष का नारा बदलकर ‘तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टिकरण हो गया है। नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं की किडनैपिंग, महिलाओं पर होने वाले एसिड अटैक, अटेम्प्ट टू मर्डर और अनसॉल्व्ड मिसिंग केस में सबसे आगे है और महिलाओं के खिलाफ होने वाले डोमेस्टिक वायलेंस के मामले में बंगाल में 35% की वृद्धि हुई है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ममता दीदी के शासन में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 130 कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए। पश्चिम बंगाल की जनता आपकी एक-एक ज्यादती का हिसाब लेने वाली है। ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर दुर्गा पूजा का विसर्जन रोका, पांच वर्ष तक सरस्वती पूजा नहीं होने दिया। ममता दीदी ने मुहर्रम में तो कर्फ्यू हटा दिया लेकिन अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के शिलान्यास वाले दिन कर्फ्यू लगा दिया। ममता दीदी, अब आपकी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी। पश्चिम बंगाल की जनता इसके खिलाफ खड़ी हो गई है। आजकल तो दीदी चुनावी रैलियों में चंडी पाठ भी करने लगी है लेकिन सवाल तो यह है कि उन्हें माँ दुर्गा की याद चुनाव के समय ही क्यों आती है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। ममता दीदी का जाना तय है, भाजपा का आना तय है। नड्डा ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के समय ममता बनर्जी ने कहा था कि यदि बाटला हाउस एनकाउंटर फेक नहीं हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगी। 13 साल बाद सभी साक्ष्यों के मद्दे नजर कोर्ट ने आरिज खान को आतंकी करार दिया है और उसे फांसी की सजा सुनाई है। ममता दीदी, पश्चिम बंगाल की जनता आपसे पूछ रही हैं कि आप राजनीति से संन्यास कब लेंगी। आप संन्यास लें, न लें लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता आपको राजनीति से संन्यास लेने पर मजबूर जरूर कर
देगी। देशद्रोहियों को बचाने की राजनीति अब नहीं चलेगी ममता दीदी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गरीब अब तक आयुष्मान भारत किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने से वंचित हैं क्योंकि गरीब एवं किसान विरोधी ममता बनर्जी सरकार इन योजनाओं के जनता तक पहुँचने के मार्ग में रोड़ा बन कर खड़ी है। बंगाल में हमारी सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल के सभी गरीब लोगों को आयुष्मान भारत और सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हमारी सरकार आते ही बंगाल के हर किसान को बकाये किस्तों के साथ अगली क़िस्त मिला कर कुल 18-18 हजार रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं, कृषक सुरक्षा योजना के तहत बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार राज्य के हर किसान को अलग से 4000 रुपये सालाना की आर्थिक सहायता देगी। इस तरह कृषि सम्मान निधि और कृषक सुरक्षा योजना, दोनों को मिलाकर पश्चिम बंगाल के हर किसान को प्रतिवर्ष 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए समर्पित है। 13वें वित्त आयोग में पश्चिम बंगाल को केवल 1.32 लाख करोड़ रुपये मिले थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान पश्चिम बंगाल को 4.48 लाख करोड़ रुपये मिले। इसके अतिरिक्त बंगाल को रेलवे के विकास के लिए लगभग 48,000 करोड़ रुपये और हाइवे के निर्माण के लिए 25,000 करोड़ रुपये दिए गए। मोदी सरकार के द्वारा पश्चिम बंगाल में तीन सोलर पार्क का निर्माण कराया गया है और ईस्ट कोस्ट एवं ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल की सेवा करना चाहते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार रुपी इंजन डिफेक्टिव है। ऐसे डिफेक्टिव इंजन को बदलने का समय आ गया है।