Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

पत्नी की सिर में पत्थर मार कर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चरित्र पर शक करता था। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: खिड़की दौला थाना पुलिस ने आज पत्नी की चरित्र पर शक करने और उसकी हत्या करने के जुर्म आरोपी पति को गिरफ्तार किया हैं। वारदात में इस्तेमाल की पत्थर को पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया हैं। आरोपी पति के खिलाफ बीते 19 फ़रवरी को थाना खिड़की दौला में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।   
पुलिस के मुताबिक बीते 18 फ़रवरी को मृतका महिला अनुपमा देवी का झगड़ा रात तक़रीबन 10 बजे पति धर्मेंद्र से हुआ था और उसके सिर में पत्थर मार कर हत्या कर दी और अपने घर से फरार हो गया था। जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि आरोपी पति का नाम धर्मेन्द्र निवासी गोपालपुर (काजुचक) थाना सरमैरा जिला नालन्दा,बिहार हैं।



इसके बाद आरोपी पति धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। इसके बाद गठित की गई टीम ने ततपरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई पत्थर को बरामद कर लिया गया हैं। 

Related posts

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फर्जी आरटीओ के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

Ajit Sinha

स्काइप एप सें इलाज के दौरान ब्लैकमेल करने के लिए नाबालिग बच्चियों की अश्लील तस्वीर खींचने वाला साइकेट्रिस्ट गिरफ्तार  

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीनी सरकार के अखबार के लिए लिखते थे पत्रकार राजीव शर्मा, चीन से मिली मोटी रकम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!