अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : स्कूटी पर बिना हैलमैट, बिना स्कूटी के कागजात व स्कूटी के आगे पीछे पुलिस का लोगो लगाने व पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने व गालियां देने वाले आरोपी पति-पत्नी को थाना सैक्टर-5 ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो गैर कानूनी व यातायात नियमों का उल्लघन करने पर पुलिस ने चैकिंग के लिए स्कूटी सवार को रोका था। किन्तु पुलिस द्वारा रोकने पर स्कूटी सवार दंपति ने पुलिस टीम के साथ की गाली-गलौच की फिर अपनी पत्नी को फोन करके मौका पर बुलाकर दोनों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
पुलिस के मुताबिक 1 जुलाई सोमवार को थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम थाने के सामने ही ड्यूटी पर तैनात थी तो एक स्कूटी चालक बिना हैलमैट के व स्कूटी के आगे व पीछे पुलिस का लोगो लगाकर आया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया और स्कूटी चालक को स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा तो वह स्कूटी के कोई कागज नही दिखाए और उल्टा पुलिस टीम से अभद्रता से बात करते हुए कहने लगा कि तुम्हे अभी दिखाता हूं कि मैं कौन हूं,स्कूटी रुकवाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। तभी उसने मोबाईल फोन से फोन करके एक महिला को बुला लिया जो आरोपी की पत्नी थी।
जिसने आकर पुलिस टीम को गन्दी-गन्दी गालियां दी और मुख्यमंत्री को शिकायत करने व फोन करने की धमकी देने लगी। पुलिस की माने तो आरोपी पति-पत्नी के द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार,गाली-गलौच,धमकी व सरकारी ड्यूटी में बाधा पहूंचाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-5,गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी पति -पत्नी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों पति-पत्नी के नाम नवल निवासी गाँव छपेङा, थाना शहर नुहूँ, जिला नुहूँ मेवात, हाल निवासी छोटी माता मन्दिर 12 बिसवा, गुरुग्राम गांव, जिला गुरुग्राम उम्र 30 वर्ष व. अर्चनापत्नी नवल निवासी मकान नं. 738, बैंक कालोनी, भिवानी, जिला भिवानी हाल निवासी छोटी माता मन्दिर 12 बिसवा, गुरुग्राम गांव, जिला गुरुग्राम उम्र 28 वर्ष हैं।