अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज एक अन्तर्राजीय कुख्यात गिरोह के एक डकैत को गिरफ्तार किया हैं पकड़े गए डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए डकैत पर महाराष्ट पुलिस ने 25000 रुपए का नगद ईनाम रखा हुआ हैं। पकड़े गए डकैत इरशाद पर एटीएम मशीन लूटने के तक़रीबन 15 मुकदमें दर्ज हैं,जिसमें वह कुल 10 मुकदमों में बांछित हैं।
डीसीपी,स्पेशल सेल पी.एस कुशवाहा का कहना हैं कि स्पेशल सेल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंतर्राजीय कुख्यात गिरोह के डकैत इरशाद जिसपर एटीएम मशीन लूटने के कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं जिस पर महाराष्ट पुलिस ने 25000 रूपए का नगद इनाम रखा हुआ हैं वह इस वक़्त दिल्ली में हैं इस सूचना को सही मानते हुए उन्होनें तुरंत एक विशेष टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर गठित की गई टीम को भेज दिया। उनका कहना हैं कि उनकी टीम वहां पर पहुंच कर डकैत इरशाद को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। जैसे डकैत इरशाद पर उनकी टीम की नजर पड़ी तो उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस मिले हैं। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसपर महाराष्ट व दिल्ली में एटीएम मशीन लूट के कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं जिसमें वह10 मुकदमों में बांछित हैं।