अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर क्षेत्र में गत 14 -15 जून की रात को मामूली कहासुनी को लेकर हुई झगड़े में एक पक्ष ने एक युवक को लात घूसों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वाले शख्स का नाम राजा कुमार झां उम्र 28 वर्ष, निवासी बिहार है। इस संबंध में मुकदमा थाना सेक्टर -7 आईएमटी मानेसर , गुरुग्राम में दर्ज किया गया था। अब इस मुकदमे में दो आरोपित भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 14/15 जून 2024 की रात को थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में एक सूचना राजा कुमार झा, उम्र 28 वर्ष, निवासी बिहार को अस्पताल में मृत अवस्था में लेकर आने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर मृतक के भाई ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसका भाई एक परचून की दुकान पर काम करता था तथा नशे करने का आदि था। गत 14 जून 2024 को गांव कासन में गांजा लेने गया था जहां पर कुछ व्यक्तियों ने किसी बात पर कहासुनी होने पर उसके भाई के साथ मारपीट की। इसके बाद उसका भाई अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा उनसे बात करने गया तो तैश में आकर उन व्यक्तियों ने लात-घुसों से मारपीट करके उसके भाई की हत्या कर दी। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना है कि अपराध शाखा , फरुखनगर , गुरुग्राम के इंचार्ज अमित कुमार की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे के अंदर ही उपरोक्त मुकदमा में 2 आरोपितों को कल गत 15 जून 2024 को गांव कासन से काबू करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपितों के नाम *गौरव व सौरव दोनों निवासी गांव कासन,गुरुग्राम* हैं। उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों आपस में सगे भाई है और दिनांक 14 जून 2024 को उसकी उपरोक्त मुकदमा में मृतक राजा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर राजा अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा आया जिस दौरान तैश में आकर इन्होंने राजा के साथ लात-घूसों से मारपीट की जिसके कारण राजा की मृत्यु हो गई। उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के *कब्जा से 2 मोबाईल फोन बरामद* किए गए हैं। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments