Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

पुलिस ने पब एंव रेस्टोरेंट में की सरप्राइज चेकिंग, 400 लोगों के आईडी चेक किए ,130 महिलाएं व 220 लड़के शामिल हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : पुलिस प्रशासन ने आज एमजी रोड स्थित पब एंव रेस्टोरेंट में जाकर सरप्राईज चेकिंग की जिसमें पुलिस ने तक़रीबन 400 लोगों से पूछताछ की और उनके आईडी की चेकिंग की। इन में 220 लड़के और 130 महिलाएं व आदि लोग शामिल हैं। इस चेकिंग का खास मक़सद हैं किसी अपराधी, हो रहे गलत काम पर नजर रखना हैं।



पुलिस प्रवक्ता सुभाष का कहना हैं कि एसीपी ,डीएलएफ कर्ण गोयल के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई थी जिन्हें एमजी रोड स्थित अलग -अलग पब एंव रेस्टोरेंट में सरप्राइज चेकिंग के लिए भेजे गए वहां पर उनकी टीमों ने तक़रीबन 400 लोगों से विभिन्न मामलों में पूछताछ की और उनके आईडी चेक किए जिन्हें चेक किए उनमें 220 लड़के व 130 महिलाएं शामिल हैं।

उनका कहना हैं कि इस सरप्राइज चेकिंग का मतलब हैं आपराधिक तत्वों पर नजर रखना और कोई अनैतिक कार्य तो नहीं हो रहा हैं, यदि कोई अनैतिक कार्य हो रहा हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना हैं।

Related posts

DHBVN ने आज तुरंत प्रभाव से 7 कार्यकारी अभियंता (XEN) के तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए हैं- लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

बाइक सवार बदमाशों ने चार वर्षीय मासूम व उसके पिता को मारी गोली, मासूम बच्चे की मौत, चारों को पुलिस ने धर दबोचा। 

Ajit Sinha

स्कूटी पर पुलिस लिख कर पुलिस पार्टी पर धौंस दिखाने वाले पति -पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!