अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद दशहरा कमेटी द्वारा सेक्टर -31 के दशहरा ग्राउंड में जानिए रावण ने लगाईं ठहाके, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लगाई कुंभ करण,मेघनाथ व रावण पुतले में आग, उनके निजी सचिव व संस्था के प्रधान डा. कौशल बटला ने किए कमर तोड़ डांस, देखिए खबर के साथ प्रकाशित रावण दहन के इस वीडियो में।