अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बादल पुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास एयरटेल कंपनी के गोदाम में फाइल और दस्तावेज रखने वाला रैक के टूट कर कर्मचारियों पर गिरने से तीन कर्मचारी उसके नीचे दब गए. जिन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जब कि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ,मामले की जांच शुरू कर दी है। रैक के नीचे दबे हुए मजदूरों को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाल और अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई,
जबकि बबलू और लव कुश घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि एयरटेल कंपनी की इस गोदाम में ग्राहकों के रिकॉर्ड समेत अन्य दस्तावेज रखती है जिनकी देखभाल के लिए आठ कर्मचारी तैनात किए गए हैं एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सोमवार को लाए गए दस्तावेजों को मनीष लवकुश और बबलू जब रैक पर रख रहे थे. इस दौरान रैक टूट कर तीनों पर गिर पड़ी और वे उसके नीचे दब गए थे। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े और पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैक और दस्तावेज को हटाकर तीनों को बाहर निकाला. तीनों को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया जबकि बबलू और लव कुश का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments