Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

गुरूग्राम के आरटीसी  भोंडसी में घुड़सवारी की रीजनल एक्वेस्ट्रियन लीग 15  से 17 नवंबर तक  होने जा रही है। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: घुड़सवारी में  रूचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरूग्राम जिला के आरटीसी  भोंडसी में घुड़सवारी की रीजनल एक्वेस्ट्रियन लीग 15  से 17 नवंबर तक  होने जा रही है। इस लीग  के लिए जिला के गांव भौंडसी के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का मैदान चुना गया है। हरियाणा एक्विेस्टेरियन स्पोर्टस एसोसिएशन (एचईएसए) के महा सचिव कर्नल (सेवानिवृत) आर एस आहलुवालिया के अनुसार 15 से 17 नवंबर तक होने वाली इस रीजनल घुड़सवारी लीग में नार्थ जोन से घुड़सवार तथा घोडे़ आएंगे, जिनमें पंजाब , हरियाणा , जम्मू कश्मीर , चंडीगढ़ , दिल्ली से घुड़सवार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में ‘होर्स शो‘ का भी आयोजन किया जाएगा, जो बहुत ही आकर्षक होगा। ये प्रतियोगिताएं एक्वेस्ट्रीयन फैडरेशन आॅफ इंडिया (ईएफआई) तथा हरियाणा एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस एसोसिएशन (हेसा) के तत्वावधान में एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस अकादमी गुरूग्राम द्वारा आयोजित करवाई जा रही हैं। 

कर्नल आहलुवालिया ने बताया कि 3  दिवसीय  क्षेत्रीय घुड़सवारी लीग में  टैंट पैगिंग में 2 प्रकार की स्पर्धाएं होगी जिसमें टैंट पैगिंग लाॅंस इन्डिविजुवल तथा टैंट पैगिंग स्वोर्ड इन्डिविजुवल शामिल हैं। इस क्षेत्रीय लीग में दो घुड़सवार लांॅस और स्वोर्ड के साथ दौड़ते हैं, एक 6 सेंटीमीटर पेग तथा दूसरा 4 सेंटीमीटर पेग को उठाते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस एसोसिएशन (हेसा) द्वारा होर्स शो और टैंट पैगिंग की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इनमें रिंगस एण्ड पेग-लाॅंस तथा लैमन एण्ड पेगस -स्वोर्ड के इवेंट होंगे। इसी प्रकार, घोड़ो की शो जम्पिंग की प्रतियोगिता होंगी जिसमें सीनियर्स के लिए नोवाईस जम्पिंग नोर्मल तथा गे्रड थ्री जम्पिंग नोर्मल की स्पर्धाएं होंगी। इसी श्रेणी मंे जुनियर्स जम्पिंग में दो कैटेगरी में बच्चे भाग लेंगे और डैªसेज इवेंट में जुनियर्स तथा बच्चों की तीन कैटेगरी मंे मुकाबले होंगे। हेसा होर्स शो जम्पिंग में प्रीलिमिनरी जंपिंग नोर्मल, प्रीलिमिनरी जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट),



प्रीलिमिनरी जंपिंग (टाॅप स्कोर), यंग राईडर जंपिंग नोर्मल, यंग राईडर जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट), यंग राईडर जंपिंग (टोप स्कोर), जुनियर जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट), जुनियर जंपिंग (टोप स्कोर), चिल्ड्रन जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट ) गु्रप-1 एवं 2, चिल्ड्रन जंपिंग (टोप स्कोर ) गु्रप-1 एवं 2, चिल्ड्रन जंपिंग नोर्मल  गु्रप-3, चिल्ड्रन जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट ) गु्रप-3 की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि हेसा होर्स शो में एक प्रतियोगिता ऐसी भी होगी जिसमें यह देखा जाएगा कि कौन सा व्यक्ति सुंदरता से घुड़सवारी करता है। इसमें मुख्य रूप से महिलाएं, जुनियर्स तथा बच्चे भाग लेंगे। इसी प्रकार हेसा होर्स शो में बच्चों के लिए जिमखाना रेसिज भी करवाई जाएंगी जिसमें जुनियर बाॅल एण्ड बकेट रेस, चिल्ड्रन बाॅल एण्ड बकेट रेस ग्रुप-1, 2 तथा 3, चिल्ड्रन स्टिक एण्ड बाॅल रेस ग्रुप-1, 2 तथा 3 की प्रतियोगिताएं होंगी। 

Related posts

एक मकान में एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है -केस दर्ज।

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जीएमडीए की 11वीं बैठक आयोजित

Ajit Sinha

गरीब व जरूरतमंदों का सरकार पर पहला हक,2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड दोबारा बनाए  गए- मनोहर लाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!