अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा नूंह जिले में 3 करोड 50 लाख़ रुपए की लूट का पर्दाफाश करते हुए वारदात के महज 4 घंटे के भीतर एक लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस जे लूट का सामान भी बरामद कर लिया।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बदमाशों ने 4 और 5 अक्टूबर की रात को गन प्वाईंट पर 5 मर्सिडीज कारों से लदे एक कंटेनर को लूटने की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने चालक को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और वाहन को लेकर फरार हो गए। इस सिलसिले में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद करने के लिए विशेष टीमों का गठन कर तफतीश शुरू की।
खुफिया और अन्य इनपुट पर काम करते हुए, पुलिस टीमों ने छापेमारी कर एक आरोपी नूंह के गांव नई निवासी रज्जाक को एक पेट्रोल पंप के पास से काबू कर लिया। टीम ने मर्सिडीज कारों से लदे लूटे हुए कंटेनर को भी बरामद कर लिया। इस घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच जारी है। इस बीच, डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने मामले को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई दी।