अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा सेक्टर-2 में कैश सिक्योरिटी व लॉजिस्टिक का काम करने वाली अमेरिकी कंपनी में तड़के हथियारबंद बदमाश चोरी के इरादे से अंदर घुस गया। कंपनी में बने कंट्रोल रुम में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे दीवार फांदकर अंदर आते हुए देख लिया और उसे दबोचा तो आरोपित ने उसके सीने में गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। और अब आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
ये तस्वीरें नोएडा के सेक्टर-2 में ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम के कैश सिक्योरिटी और लॉजिस्टिक अमेरिकी कंपनी का है। यह कंपनी एटीएम में नकदी डालने सहित लॉजिस्टिक का काम करती है। कंपनी में मंगलवार तड़के करीब चार बजे हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस गया। इसी बीच कंपनी में बने कंट्रोल रुम में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे दीवार फांदकर अंदर आते हुए देख लिया।
अशोकनगर निवासी सुरक्षाकर्मी (44 वर्षीय) उत्तम केशरवानी उसके पास पहुंचा और उसे दबोच लिया। इसी बीच कंपनी में तैनात एक अन्य सुरक्षाकर्मी भी आ गया। इस बीच बदमाश और उत्तम के बीच हाथापाई हो गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने उत्तम के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित दूसरे सुरक्षाकर्मी को गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
वारदात कि सूचना मिलने के बाद सेक्टर- 20 थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमेरिकी कंपनी में सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं। कंपनी से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।