अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: एक कंटेनर द्वारा बाइक सवार दूधिया को कुचलने के बाद हुई मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस प्रकरण में सदर पलवल थाना पुलिस ने लगभग 200 प्रदर्शन कारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस ने मृतक कर्मबीर के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया जहां पर उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौप दिया गया हैं। ये घटना वीरवार की सुबह लगभग 7 बजे की हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपित कंटेनर चालक को अरेस्ट कर लिया और कंटेनर को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
शिकायतकर्ता भरमपाल ने दर्ज मुकदमे में कहा कि सदर पलवल थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर वह तैनात हैं। वीरवार की सुबह 7 बजे गांव आटोहान के समीप एक बाइक सवार लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे नाराज होकर लगभग 200 लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जोकि लम्बें समय तक रोड बाधित रहा हैं। इसी संबंध में सभी प्रदर्शन कारियों के खिलाफ सदर पलवल थाने में मुकदमा नंबर -238 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 186 आईपीसी एंव 8 बी (ए ) एनएच – ए 1 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments