Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

राज्य सरकार द्वारा वर्ष-2020 को सुशासन संकल्प वर्ष किया घोषित, अवैध काॅलोनी काटने को रोकने हेतु प्रशासन सख्त कदम उठाएगा : डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने आज कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष-2020 को सुशासन संकल्प वर्ष घोषित किया गया है और इसे गुरूग्राम जिला में धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए जहां एक ओर जिला के सरकारी कार्यालयों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर ध्यान दिया जाएगा, वही दूसरी ओर तहसील कार्यालयों तथा अंतोदय सरल केन्द्रो के कार्यों की पाक्षिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। खत्री आज अपने कार्यालय में मासिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को उन तक आसानी व समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जाए। इसके साथ ही तहसीलों व ई-दिशा केन्द्रों के माध्यम से लोगों को मिल ने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छता, शौचालयों, बिजली व्यवस्था तथा टोकन व्यवस्था आदि को भी पहले से और बेहतर करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इन सभी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर समीक्षा बैठके भी की जाएंगी ताकि सभी सरकारी कार्यालयों , तहसीलों, ई-दिशा केन्द्रों तथा उप मंडलों पर आमजन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और लोगों को वहां अच्छा वातावरण मिले। 

एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि जिला में अवैध काॅलोनी काटने को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। जिन स्थानों पर प्लाॅट या जमीन खरीदने के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) की अनिवार्यता है ,उसके लिए हैलरिस साॅफटवेयर में ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि उसकी रजिस्ट्री के लिए कम्प्यूटर स्वीकार ही नही करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनओसी देने के कार्य का भी सरलीकरण किया जाएगा और इसके लिए कोशिश होगी कि एनओसी देने के कार्य में मानव हस्तक्षेप ना हो। इसमें रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को सैल डीड की प्रति समय पर मिले , इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस का जिला में थीम ‘ प्लांट हैल्थ‘ रखा गया है जिसमें जन जीवन में जैविक विविधताओं को किस प्रकार संजोकर रखा जाए और विकास के साथ साथ पर्यावरण का किस प्रकार सतत विकास किया जा सकता है, पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा इस विषय पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर सीएसआर क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। 



जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में अंगदान को लेकर शुरू की गई मुहिम पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही कलैण्डर आॅफ इवेंट लांच किया जाएगा जिसके तहत अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया से हजारों लोग अपना इलाज करवाने के लिए गुरूग्राम जिला आते हैं, लेकिन जब अंगदान की बात आती है तो उसमें हम अन्य देशों की तुलना में काफी पीछे हैं। इस दिशा में लोगों को प्रेरित करने के लिए इस पहल को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 
स्मार्ट ग्राम परियोजना पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस परियोजना के तहत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की प्रणव फाउंडेशन के सहयोग से जिला के कई गांवो का कायाकल्प किया गया है और जल्द ही जिला के कई अन्य गांवो को भी अडोप्ट कर वहां विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इस बारे में फरवरी माह में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जानी प्रस्तावित है।       

Related posts

सीएम फ़्लाइंग गुरुग्राम का एक होटल में छापा, 4 विदेशी लडकियां सहित कुल 10 लोग पकड़े गए।

Ajit Sinha

सिंडिकेट बैंक के 94वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Ajit Sinha

गैर- कानूनी रूप से जुलूस निकालने, तलवार आदि लहराकर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!