अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: राज्य चौकसी ब्यूरो ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक सचिव संजीव कुमार और पशु चिकित्सक (वी.एल.डी.ए.) खुर्शीद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रोहित मित्तल निवासी जवाहर नगर, मण्डी आदमपुर ने राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार को शिकायत दी थी कि संजीव कुमार, सहायक सचिव, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, आदमपुर आढ़त लाईसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है।
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर निरीक्षक ईशवर सिंह के नेतृत्व में राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने संजीव कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह सारी कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भगवान दास, डी.डी.पी.ओ.,हिसार की मौजूदगी में की गई। मामले की जांच जारी है। एक अन्य मामले में राज्य चौकसी ब्यूरो, मेवात को सिराजुदीन निवासी गांव मसीत थाना तावडू़ ने शिकायत दी थी कि भैंस खरीद करने के लिए लोन मंजूर कराने उपरान्त भैंस का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में वी.एल.डी.ए.,जौरासी, खुर्शीद रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत मिलने पर राज्य चौकसी ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज कर निरीक्षक अजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और पशु चिकित्सक खुर्शीद व तरुण कुमार,बीमा एजेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह सारी कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट कुन्दनदीन,जिला सांख्यिकीय अधिकारी,नूंह की मौजूदगी में की गई। आरोपियों से पूछताछ करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मामले की जांच जारी है।