Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ पंचकूला हरियाणा

प्रदेश का राज्यव्यापी नशा विरोधी अभियान पहुंचा 12.50 लाख लोगों तक:’नशा मुक्त भारत’ अभियान में 120 नशा तस्कर अरेस्ट।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़/पंचकूला: भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 12 जून से 26 जून, 2024 तक “नशामुक्त भारत पखवाड़ा” में हरियाणा पुलिस व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के समन्वित प्रयास रंग ला रहे है। प्रदेश पुलिस ना कि सिर्फ आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे है बल्कि सरकारी विभागों तक पहुँच रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा भी प्रदेश पुलिस गाँव गाँव में जाकर लगातार युवाओं को नशे से जागरूक कर रही है। नशा मुक्त अभियान का आयोजन 12 जून से 26 जून, 2024 तक प्रदेश भर में किया जा रहा है।   पुलिस प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला पुलिस द्वारा 59 जागरूकता प्रोग्राम कर 22775 लोगो को जागरूक किया गया। प्रदेश में नशे के खिलाफ किए गए जागरूक कार्यक्रमों में बाज़ी मारते हुए गुरुग्राम पुलिस ने अलग अलग जगह पर सबसे अधिक 481 कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें तक़रीबन 36831 लोगो ने भाग लिया। वहीं अगर आम जानता कि भागीदारी की बात करें तो जिला महेंद्रगढ़ जिला इस मामले में अव्वल रहा जिसने मात्र 54 कार्यक्रमों में लगभग 4 लाख से अधिक लोगो को जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते आगे बताया कि भिवानी में 76 कार्यक्रमों में 11298 लोग , चरखी दादरी में 67 कार्यक्रमों में 3355 लोग, डबवाली में 16 कार्यक्रमों में 1450 लोग, फरीदाबाद में 118 कार्यक्रमों में 8583 लोग, फतेहाबाद के 55 कार्यक्रमों में 9885 लोग, हांसी में 159 कार्यक्रमों में 1352 लोगो को जागरूक किया गया। वही हिसार पुलिस ने 234 कार्यक्रमों में 8702, झज्जर में 278 कार्यक्रमों में 10687, जींद पुलिस ने 58 कार्यक्रमों में 5495 लोग, कैथल में 264 कार्यक्रमों में 60850 लोग, करनाल में अलग अलग जगह पर 30 कार्यक्रमों में 6350 लोगो को जागरूक किया गया। वहीं, कुरुक्षेत्र में 16 कार्यक्रमों में 200, नूह जिला पुलिस ने 57 कार्यक्रमों में लगभग 54.5 हजार लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया। पलवल में 162 कार्यक्रम में 26900, पानीपत में 32 कार्यक्रमों में 18000 लोगो को, पंचकूला में 175 कार्यक्रमों में 71650 को, रेवाड़ी में 39 कार्यक्रमों में 7875 लोगो ने हिस्सा लिया। रोहतक में 92 कार्यक्रमों में 10010 लोगो ने तो सोनीपत में 66 कार्यक्रमों में 6794 लोगो ने भाग लिया। सिरसा में 63 कार्यक्रमों में 4318 ,यमुनानगर में 55 कार्यक्रमों में 4640 लोगों को नशे के खिलाफ खड़ा किया। वहीं इसके साथ जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) पुलिस ने 100 कार्यक्रमों में 5150 लोगों को नशा मुक्त अभियान से जोड़ा। वहीं इसके अलावा हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 158 कार्यक्रमों में 27399 लोगों को नशा न करने व न करने देने की शपथ दिलवाई गई। पुलिस प्रवक्ता नई जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी व हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया द्वारा भी जनभागीदारी सुनिश्चित की गई। इस अभियान में लगभग 4 लाख से अधिक लोगों तक नशा ना करने बारे संदेश भेजा गया। इस पूरे पखवाड़े में अलग-अलग खेलों में पहचान बना चुके खिलाड़ियों द्वारा भी जनभागीदारी व नशामुक्त संदेश भेजें गए। जिनमें क्रिकेटर शिखर धवन (गब्बर), बोक्सर मनोज कुमार, बॉक्सर प्रवीण नांदल व इसके अतिरिक्त कुश्ती, कबड्डी, एथलीट, अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों द्वारा अभियान आमजन से अपील की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त अभियान के प्रदेश पुलिस व हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 82 मुक़दमे दर्ज किए और 120 नशा तस्करों को जेल भेजा गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरसा पुलिस ने 7 अभियाेग दर्ज कर 8 लोगो को सलाखो के पीछे भेजा, जिसमे 5 किलो डोडा पोस्ट और 587.30 ग्राम हीरोइन की रिकवरी की गई। ऐसे ही हिसार पुलिस ने एनडीपीएस के 3 मामले दर्ज़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया तो गुरुग्राम पुलिस ने 20 मामले दर्ज कर 27 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा। वही पंचकूला पुलिस ने 11 अभियोग दर्ज कर 12 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया तो पलवल में 4 अभियोग दर्द कर 4 आरोपियों को काबू किया गया। अगर बात रेवाड़ी पुलिस की जाए तो 2 अभियोग दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया वही अंबाला पुलिस ने 13 अभियोग दर्ज कर 13 आरोपियों को जेल भेजा अगर बात यमुनानगर की करें तो तीन अभियोग दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, हांसी पुलिस ने 1 मुकदमा दर्ज 3 आरोपियों को गिरफतार किया वहीं अगर अकेले हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की बात करें तो इस अभियान के अंतर्गत ब्यूरो ने 18 अभियोग दर्ज कर 40 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजो जिसमें 1008 नशीली प्रतिबंधीत कैप्सूल वहीं नशीली दवाइयां की 12 बोतले भी काबू की गई, इसके साथ साथ 84.490 किलोग्राम डोडा पोस्ट, 104.94 ग्राम हीरोइन व 22.798 किलो ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। कुल मिलाकर हरियाणा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ पखवाड़े का आमजन पर भी अच्छा असर रहा। प्रदेश पुलिस ने आमजन व युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको कहीं नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर इसके लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर  सूचना दे । सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

Related posts

अवैध संबंधों और दौलत के लालच में की गई थी धर्मपाल की हत्या, दो आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पत्रकारों संग चाय पर चर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अन्तर्राष्टीय ड्रग गिरोह के दो सदस्यों को 40 करोड़ रुपए के हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x