अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के दिशा -निर्देश पर आज एसटीएफ ने गुड़गांव और फरीदाबाद आरटीओ विभाग की तरफ से ओवरलोडिंग डंपरों के करीब 50 लाख रूपए के चालान किए गए। इस अभियान से पहले भी खनन मंत्री स्वयं पूरी टीम के साथ रात भर चैकिंग कर चुके हैं। उसमें भी काफी संख्या में वाहनों को जब्त किया गया था और उनके निर्देश के बाद यह लगातार अभियान जारी है।गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड पर सुबह 9 बजे से संयुक्त कार्यवाही के दौरान जगह-जगह डंफरों के चालान के साथ-साथ उन्हें इंपाउंड भी किया गया हैं । इस दौरान संरक्षण देने वाले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।
इसी बीच इस बात की सूचना जैसे ही खनन मंत्री मूलचंद शर्मा तक पहुंची उनकी टीम के साथ लोगों ने झड़प की हैं , उन्होंने तुरंत पुलिस कमिश्नर के. के. राव को फोन कर तुरंत फोर्स भेजने को कहा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाउंड्री वॉल के अंदर खड़े मैं अपनी गाड़ी वालों के भी चालान किए गए। गुरुग्राम के असिस्टेंट आरटीओ सुनील कुमार ने बताया कि सुबह से ही लगातार टीम सड़कों पर उतर कर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। फरीदाबाद और गुरुग्राम की सीमा में ओवरलोडिंग गाड़ियों को नहीं चलने दिया जाएगा।
वहीं, माइनिंग डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर आनंद सागवान ने कहा कि अवैध माइनिंग और ओवर लोडिंग के खिलाफ एसटीएफ की तरफ से अभियान लगातार जारी रहेगा। खनन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा सख्त निर्देश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर आरटीओ ऑफिस फरीदाबाद की तरफ से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर हर्ष कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार के अलावा गुरुग्राम से असिस्टेंट आरटीए सुनील कुमार और उनका स्टाफ मौजूद रहा। मांगर चौकी के पास जब टीम कार्रवाई कर रही थी तो कुछ लोगों ने टीम की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंचे थाना धौज प्रभारी कर्मवीर खटाना और पुलिस बल के मौजूदगी में गाड़ियों के चालान किए गए ।