अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो,हिसार की टीम ने मुकदमा में आरोपित औमप्रकाश (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी गांव गंगवा, जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो,हिसार टीम द्वारा दिनांक 20 फ़रवरी -2025 को मुकदमा न. 26 दिनांक 21.10.2022 भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी व 7 ए, पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में आरोपित ओमप्रकाश उपरोक्त को गिरफतार करके कल दिनांक 21 मार्च 2025 को न्यायालय सिरसा के सम्मुख पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है।मामला यह था कि शिकायतकर्ता द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा विज्ञापन संख्या 14/2019 के अनुसार ।ेेपेजंदज डंदंहमत;न्जपसपजलद्ध पद के लिए आवेदन किया था। इस पद के लिए उसको लिखित परीक्षा उपरान्त हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिनांक 07.10.2021 को योग्य घोषित किया गया था। इस सम्बन्ध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उसके प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने हेतु तिथि 21.10. 2021 निश्चित की थी। दिनांक 13.10.2021 उपरोक्त आरोपित धर्मपाल निवासी खेड़ी बर्की जिला हिसार व अन्य आरोपित ओमप्रकाश निवासी गांव गंगवा, जिला हिसार उसके घर गए तथा उसके पिता से उसकी assistant manager (utility) पद पर भर्ती करवाने के लिए 15 लाख रूपए बतौर रिश्वत की मांग की गई।शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार द्वारा इस मामले की जांच की गई। जांच करने पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के साथ आरोपित धर्मपाल व आरोपित ओमप्रकाश द्वारा उसके पिता से उसको assistant manager (utility) पद पर भर्ती करवाने की एवज में 15 लाख रूपए बतौर रिश्वत राशि मांगने संबंधी दी गई रिकार्डिंग के आधार पर उपरोक्त दोनो आरोपितों के विरुद्ध पूर्ण साक्ष्य/तथ्य प्राप्त होने उपरान्त मुकदमा न. 26 दिनांक 21.10.2022 भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी व 7 ए, पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में ए.सी.बी. हिसार द्वारा दिनांक 19 फ़रवरी 2025 को आरोपित धर्मपाल उपरोक्त को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है जो अभी जेल में बंद है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments