अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा, सेक्टर-17 की टीम ने आज दो लोगों पर जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। इस गोलीकांड में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हैं। ये विवाद फ्लिपकार्ट कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट/लेबर के काम को लेकर रंजिश रखते हुए आरोपितों ने दोनों लड़कों को मारी थी गोली। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बलेनो कार , एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गत 08 अक्टूबर- 2021 को थाना पटौदी, गुरुग्राम की टीम को एक सूचना मैडियोर हॉस्पिटल मानेसर से अजीत,निवासी सांप का, जिला गुरुग्राम की फायर आर्म्स लगने से मौत हो जाने के सम्बंध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना पटौदी की पुलिस टीम मैडियोर हॉस्पिटल मानेसर पहुंच गई जहां पर इमरजेंसी वार्ड से मृतक अजीत का रूक्का डैड हासिल किया गया। इसी दौरान मृतक के शव के पास मृतक अजीत का भाई धीरज हाजिर मिला जिसने बतलाया की उसके भाई महेन्द्र को भी गोली लगी है जो मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम मे दाखिल है। पुलिस टीम द्वारा मृतक अजीत के शव को मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया। उनका कहना हैं कि पुलिस टीम आगामी कार्रवाई के लिए मेदांता हॉस्पिटल पहुंची जहां गोली लगने से घायल हुए महेन्द्र, निवासी साँपका थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसने गुरुग्राम पटौदी रोड गांव सांप का में ही धीरज जी नाम से होटल किया हुआ है। गत 08 अक्टूबर -2021 की सुबह लगभग 9 बजे वह और उसका भाई अजीत सिंह व लाल सिंह, निवासी जौडी व होटल की लेबर से दीपक व धीटू होटल के पीछे चौक में बैठकर आपस में बात चीत कर रहे थे। उसी समय उसके ड्राइवर अमित के साथ एक नाम पता नाम मालूम लड़का आया और उस नाम पता ना मालूम लडके ने कहा कि “मैं नई फ्लिपकार्ट कम्पनी से आया हूँ और नई फ्लिपकार्ट कम्पनी में मेरा लेबर का कॉन्ट्रैक्ट है और तुम्हारे लडके वहां पर गाडी से समान उतारते हैं। मैं तुम्हे देख लूँगा।” यह कहकर वह नाम पता ना मालूम लडका वहां से चला गया उसके जाने के करीब 30 मिनट बाद करीब 5-6 लडके वहां पर आए और कहने लगे की थोडी देर पहले जो लडका फ्लिपकार्ट कम्पनी से आया था। आपने उस को क्या कह दिया। वह उन 5-6 लड़कों को नहीं जानता। उन लड़को में से एक लडके ने बात करते समय उसके मुँह पर थप्पड़ मारा और उनमे से एक लडके ने जेब से पिस्तौल निकाला और जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर दिया जो गोली उसकी बाँई जांग मे लगी गोली लगते ही वह गिर गया जो उसी लडके ने दो फायर जान से मारने की नियत से उसके भाई अजीत पर किए जो एक गोली उसके भाई अजीत के बांई तरफ पेट में लगी वा एक गोली दाएं कुल्ले पर लगी। तभी होटल की लेबर को आता देखकर सभी नाम पता ना मालूम व्यकित वहाँ से भाग गए। उनके भाई अजीत को इलाज के लिए मैडियोर हॉस्पिटल मानेसर ले गए जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसके भाई अजीत को मृत घोषित कर दिया व उसे इलाज के लिए मेदांता होस्पिटल, गुरुग्राम रेफर कर दिया। उसके भाई अजीत की मौत गोलियां लगने से हुई है। नामपता नामालूम लड़को के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना पटौदी गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में तत्परता से कार्रवाई करते हुए निरीक्षक नरेन्द्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त मुकदमे में गोली मारने व गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को बाईपास रोड फरुखनगर, गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम रोहित, निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम, उम्र-22 वर्ष, जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव खंडवा, जिला गुरुग्राम, उम्र 26 वर्ष व अजय उर्फ गोल्डी, निवासी गाँव जाटौली, वार्ड नंबर-14, पटौदी, जिला गुरुग्राम, उम्र 22 वर्ष हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों से पुलिस में ज्ञात हुआ कि इनका उपरोक्त मुकदमे में मृतक व उसके भाई के साथ फ्लिपकार्ट कंपनी में लेबर/काम को लेकर आपस रंजिश थी। जिसके कारण इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ उपरोक्त मुकदमे की वारदात को अंजाम दिया।आरोपितों द्वारा उपरोक्त मुकदमे की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 1 कार (मारुति बलेनो), 1 पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस से बरामद किए गए है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments