अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वाड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने एक कंटेनर में गांजा की सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से करीब 368 किलोग्राम गांजा व एक कंटेनर बरामद किया हैं। दोनों शातिर तस्करों के खिलाफ थाना नरेला में भारतीय दंड सहिंता की धारा 20/25 /29 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया हैं। गिरफ्तार तस्करों के नाम रविंद्र नाइक निवासी बीपीओ -डींगली , पुलिस स्टेशन -अडवा , जिला – गजपति ,उड़ीसा , उम्र 28 साल और प्रदीप कुमार मांझी निवासी वीपीओ बीरिकोत , पुलिस थाना – अडवा जिला गजपति , उड़ीसा , उम्र 35 साल हैं।
पुलिस के मुताबिक पश्चिम जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड को एक गुप्त सूचना मिली कि उड़ीसा से एक कंटेनर में एक गुप्त तहखाना बना कर उसमें गांजा की बड़ी खेप लेकर दिल्ली की नरेला रिंग रोड पर किसी शख्स सप्लाई देने के लिए आने वाले हैं। इस सूचना को नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज अरुण कुमार चौहान ने तुरंत एक एक विशेष टीम गठित की। उस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान नरेला रिंग रोड पर भेज दिया।
उनकी टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और नंबर वाला एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। जैसे वह कंटेनर उनके टीम के नजदीक पहुंचा तो उसे पकड़ लिया । छानबीन के दौरान इस कंटेनर से लगभग 368 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान दो गांजा तस्करों को भी अरेस्ट किया गया हैं। जिसका प्रदीप कुमार मांझी व रविंद्र नाइक हैं।