अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर -19 के एक मकान में छापेमारी की कार्रवाई करके आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे चार बुकी को अरेस्ट किया हैं। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने 10 मोबाइल की मशीन, 14 मोबाइल फोन, दो लॅपटॉप व नगद 48000 रुपए बरामद किए हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम निशांत, मनोज, रितेश उर्फ साहिल तथा सुनील उर्फ लड्डू हैं। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा ओल्ड थाना में दर्ज किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों में निशांत,मनोज,रितेश उर्फ साहिल तथा सुनील उर्फ लड्डू का नाम शामिल है। चारों आरोपित फरीदाबाद के विभिन्न एरिया से रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-19 स्थित एक मकान में रेड डाली जहां आरोपित आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते पाए गए। आरोपितों के कब्जे से सट्टा खिलाने वाली 10 मोबाइल की एक मशीन, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप व ₹48000 नकद बरामद किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इस मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपितों को ओल्ड थाना लाकर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके इस मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बिना मेहनत किए जल्दी अमीर बनने के चक्कर में सट्टा खिलाई का काम करते हैं और आरोपित लैपटॉप से बेटफेयर एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा ऑपरेट करते हैं व मोबाइल मशीन से कॉल हैंडल करते हैं। आरोपितों को जब काबू किया गया तो वह सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच सट्टा खिला रहे थे। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपितों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments