Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में नए कोरोना संक्रमित के मामले कुल 163 हैं और 3 लोगों की मौत की खबर हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में सभी मार्किट और माल्स पूरी तरह से खुल चुकी हैं और अब धीरे – धीरे काम धंधे जुड़े लोग अपने अपने काम धंधे में लग गए हैं। यह बहुत ही ख़ुशी की बात हैं पर यह ख़ुशी के पीछे बहुत सारे लोगों के अंदर गम छिपे हैं। जिसे अब पूरी तरह से बाहर निकालने की जरुरत हैं, ताकि खोए हुए ख़ुशी फिर से वापिस लाया जा सकें। असल में अब  पर लोगों  की अपनी जिम्मेदारी और  अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई हैं। इस कोरोना महामारी के चलते अब और ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत हैं। आज जिला प्रशासन ने कोरोना बुलेटिन जारी किए उसमें नए मरीजों की संख्या कुल 163 हैं। जबकि मरने वालों की कुल 3 हैं। 

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 33277 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 11465 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 21729लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 29251 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 24110 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 19759 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325  की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 4026 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 520 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 642 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 2781 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 67 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 10 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । 98 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में  130 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

जिलों में आरटीए सचिव के स्थान पर अलग से जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) नियुक्त करने की घोषणा की है- मनोहर लाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धः प्रो. सुशील कुमार तोमर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दौरे को लेकर मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने की आला नेताओं के साथ बैठक।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!