अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद; आज फरीदाबाद शाम को हुई मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओलाबृष्टि हुई हैं के कारण नहरपार के इलाकों में काफी फैसले बर्बाद होने की खबरें आई हैं। आज गांव खेड़ी कलां, बदरपुर सेद , भूपानी , रिवाजपुर, टिकावली , लालपुर व महावतपुर में बारिश के साथ जम कर ओलाबृष्टि हुई हैं। किसान लोग अपने नजरों के सामने हो रही ओलाबृष्टि से अपनी खड़ी फसलों को बर्बाद होते हुए देख रहे थे और निराश नजर आ रहे थे। हालांकि शहरी क्षेत्र में भी ओलाबृष्टि हुई हैं पर हल्की ओलाबृष्टि हुई हैं।
का वीडियो आप स्वंय देख सकतें हैं। इस खबर में कुछ सेकेंडों का वीडियो प्रकाशित किया गया हैं जो आप स्वंय देख सकते हैं,के अलावा अलग -अलग गांवों की कई तस्बीरें भी हैं,
से अंदाजा आप स्वंय लगा सकते हैं कि कितना ज्यादा ओला बृष्टि हुई हैं। इस खबर में पहला वीडियो भूपानी थाने के निकट का हैं, इसके बाद तस्बीर गांव टिकावली रिवाज पुर की हैं के बाद वीडियो सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में नीले कार पर गिरती हुई ओलाबृष्टि का दृश्य हैं।