अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा सोमवार को ग्रीन फिल्ड कालोनी में भागीदारी योजना के तहत तीन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस सड़क का उद्घाटन पार्षद हेमा बैंसला ने नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान यूआईसी के एस्टेट ऑफिसर कर्नल लिखी के साथ कई अधिकारीगण उपस्थित थे। इनमें से एक सड़क जोकि तक़रीबन बन कर तैयार हो गई हैं। यह सड़कें तक़रीबन 20 लाख रूपए की लागत से बनाई जा रही हैं।
चैयरमेन भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमेंटेड सड़कें भागीदारी योजना के तहत बनाने का सिलसिला को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को ग्रीन फिल्ड कालोनी में बी ब्लॉक में सड़क नंबर-25 व 26 का निर्माण कार्य शुरू कर दिया का उद्घाटन पार्षद हेमा बैंसला ने नारियल फोड़ कर किया। उनका कहना हैं कि इस सड़क निर्माण के लिए 70 प्रतिशत पैसा यूआईसी ने दी हैं और 30 प्रतिशत पैसा स्थानीय निवासियों ने दिया हैं। सड़क की लंबाई 270 मीटर हैं, इन दोनों सड़कों का निर्माण कुल 12 लाख 39 हजार रूपए की लागत से आई हैं। उनका कहना यह भी कहना हैं कि इसके पहले सड़क नंबर -144 का उद्घाटन किया गया था जोकि अब तक़रीबन बन कर तैयार हैं, इन सड़कों की लंबाई 115 मीटर हैं, यह सड़क सेक्टर -20 में पड़ता हैं , इसकी कुल लागत 7 लाख 61 हजार रूपए आई हैं।
वहीँ, राजीव पराशर का कहना हैं कि वह अपने परिवार के साथ बिल्डिंग नंबर-511 ब्लॉक सी, ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक फ्लैट पिछले 13 सालों से रह रहे हैं, तभी से ही वह लोग टूटी फूटी हुई सड़क का इस्तेमाल कर रहे थे जिनसे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना था। इस टूटी फूटी सड़क पर कई बार छोटे- छोटे बच्चे साईकिल चलाते वक़्त नीचे गिर जाते थे जिसे गंभीर चोटों का सामना करना पड़ता था। वैसे उनके पॉकेट में तक़रीबन 40 बिल्डिंग हैं, उनमें सैकड़ों लोग रहते हैं, उन सभी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उनका कहना हैं जब उन्हें मालूम हुआ की यूआईसी भागीदारी योजना के तहत सड़कें बना रहीं हैं का लाभ उठाते हुए पूरे पॉकेट के लोग आपस में मिलकर लागत की 30 प्रतिशत रकम एकत्रित करके यूआईसी में जमा करा दी और वह सड़क जिसका नंबर -25 व 26 हैं जो अब बननी शुरू हो गई हैं। इस सड़क के बनने से यहां की जनता को बहुत राहत मिलेंगी।