Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

5500 आबादी वाले गांव पलड़ा के ग्राम पंचायत ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए 21 करोड़ रूपए। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: कोविड-19 संक्रमण से लड़ाई में आज जहां हर व्यक्ति अपने प्रयासों से जरूरतमंदो की मदद कर रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने मानवता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी चारों और प्रशंसा हो रही है। गुरूग्राम जिला के मात्र 5500 की आबादी वाले पलड़ा गांव ने संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों की मदद करते हुए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 करोड़ रूपये की राशि देने की पहल की है। इस ग्राम पंचायत ने आज जिला में मानवता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

गांव पलड़ा की सरपंच मुनेश देवी ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण की लड़ाई में एकजुटता से प्रयास कर रहा है,ऐसे में हमारा नैतिक कत्र्तव्य है कि हम अपने प्रदेश में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एकजुटता से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पलड़ा द्वारा 21 करोड़ रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दी जा रही है। इस राशि को सभी ग्रामीणों की सहमति से जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया कि समाज के सक्षम लोगों के अलावा अन्य संस्थाओं को भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।  

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: उपायुक्त अजय कुमार ने रविवार रात रैन बसेरों का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा

Ajit Sinha

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग को 4 करोड़ 85 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाला विशाल गुरुग्राम से पकड़ा गया

Ajit Sinha

जीएमडीए ने विकास कार्यों के लिए 2887 करोड़ रुपये के बजट को प्रदान की स्वीकृति

Ajit Sinha
error: Content is protected !!