अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू वीकेंड कर्फ्यू के चलते अपने घरों के अंदर हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलीं हैं। पुलिस सुबह से वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रही है। बिना वजह घरों से बाहर निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर भी इक्का दुक्का वाहन दिखाई दे रहे हैं। शनिवार रात 8 बजे से लागू कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दमकल, नोएडा प्राधिकरण की ओर से सभी प्रमुख बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।
सड़कों पर कर्फ्यू का असर दिखाई दिया है की सड़कों पर सन्नाटा छाया है। नोएडा के मेट्रो स्टेशन सूने पड़े है। नोएडा का एक मात्र फ़्लाई वे अलसाया हुआ शांत पड़ा, सड़क से गुजरती इक्का-दुक्का बाइक और स्कूटी दिख रही है। सड़कों के किनारे लगे फूल शहर के दमघोंटू प्रदूषण से निजात पाने खिले-खिले नज़र आ रहे है। सड़क से गुजरती इक्का-दुक्का बाइक और स्कूटी या कार दिख रही है।नोएडा के सेक्टर-18 मेन मार्केट का भी कमोवेश यही हाल है दुकाने बंद है कर्फ्यू को लेकर हर तरफ सन्नाटा है। होने पर दमकल, नोएडा प्राधिकरण की ओर से सभी प्रमुख बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है। फायर विभाग ओर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मार्केटिंग एरिया ओर पब्लिक सिटी एरिया केमिकल का छिड़काव कर सेनिटाइज किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कंटेनमेन्ट जोन को लगातार सेनिटाइजिंग किया जा रहा है। बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए आज अलग अलग जगह सेनिटाइजिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ।
शहर में 35 घंटे इस कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है। वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन रविवार को पुलिस की ओर से सख्ती से इसका पालन कराया जा रहा है। शहर सुबह से सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद होने से सन्नाटा पसरा है। वहीं गली-मोहल्ले की भी दुकानें बंद है। सिर्फ दूध, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर आदि खुले हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है, लेकिन जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति एवं मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष वर्गों को छूट दी गई है। वीकेंड कर्फ्यू नियमों व कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।