Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

पति की किसी और महिला से अवैध संबंध होने के विरोध करने पर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी, और दोनों हाथ-पैर काट कर फेंक दिए।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:पति के किसी और महिला से अवैध संबंध होने के विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी, इसके बाद उसके शव को ठिकाने के उद्देश्य से पति ने अपनी पत्नी के शव के दोनों हाथ, दोनों पैर व गर्दन काट-काट कर अलग-अलग कर दिया, और उसके शरीर के धड़ को एक खंडहर कमरे में जला दिया, जहां से पुलिस ने अधजली लाश बरामद की थी, और शरीर कटे हुए सभी टुकड़े को प्लास्टिक में पैक करके शहर के अलग -अलग हिस्सों में फेंक दिया जहां से पुलिस ने अरेस्ट पति के निशानदेही पर सभी टुकड़ों को बरामद कर लिया हैं, मृतका का नाम सोनिया शर्मा हैं। आरोपित पति नौसेना में कुक की नौकरी करता था। ये सनसनीखेज खुलासा आज डीसीपी ईस्ट विजय प्रताप ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।

डीसीपी ईस्ट विजय प्रताप सिंह ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गत  21 अप्रैल 2023 को थाना मानेसर, गुरुग्राम में एक सूचना मिली कि पचगांव चौक पर ठेके के नजदीक एक खंडरनुमा कमरे के अंदर अर्धजली अवस्था में एक शव पड़ा है। सूचना देने वाले व्यक्ति ने बताया  कि उसने  पंचगांव से कासन रोड पर जमीन लीज पर ली हुई है जहां पर खंडहर अवस्था में 2 कमरे स्थित हैं। उसे सूचना मिली कि इन कमरों से धुआं निकल रहा है। जब  उसने  आकर देखा तो कमरे में अर्धजली अवस्था मे एक शव पड़ा था। सूचना पाकर पुलिस थाना मानेसर की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक खंडहर कमरे के अंदर एक महिला का शव मिला जिसके हाथ, पैर व सिर नहीं थे व शव अर्धजली अवस्था में था। इस बारे थाना मानेसर, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201 IPC के तहत मुकदमा दर्ज  किया गया। उनका कहना हैं कि उप-निरीक्षक व अपराध शाखा , मानेसर प्रभारी ललित कुमार की पुलिस टीम ने कार्रवाई  करते हुए मृतका  की पहचान के लिए  प्रत्येक एंगल से साक्ष्य जुटाने शुरू किए गए। पुलिस टीम को घटनास्थल के पास एक पॉलीथिन बैग मिला जिसमें मृतका  के धड़ को लाया गया था जिसकी गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि ये बैग विशाखापट्टनम में स्थित बैग्स सप्लाई करने वाली कम्पनी/वेंडर द्वारा सप्लाई किए गए हैं। पुलिस टीम को पता चला कि ये पॉलिथीन बैग भारतीय नौसेना को सप्लाई किए जाते हैं। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा आगामी कड़ी जोड़ते हुए नौसेना से संबंधित किसी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा किसी महिला के गुमशुदा होने के बारे में सूचना एकत्रित की  तो पता चला कि सोनिया शर्मा, उम्र 28 साल पत्नी जितेन्द्र के लापता होने की थाना मानेसर, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज है।  इस पर कार्रवाई  करते हुए पुलिस टीम ने गुमशुदा/लापता महिला व उसके पति की मूमेंट के लिए सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो मृतका महिला का पति एक मोटर साईकिल पर सवार होकर ट्राली बैग व पिट्ठू बैग (भरे हुए) लेकर जाता दिखाई दिया। इसके बाद गुमशुदा महिला के पति की मूमेंट व लोकेशन ट्रेस की तो उपरोक्त वारदात का खुलासा  हो गया।उनका कहना हैं कि अपराध शाखा मानेसर की टीम ने आगामी कार्रवाई  करते हुए उपरोक्त *वारदात को अंजाम देने वाले मृतका के पति को कल वीरवार को मानेसर बस स्टैंड, गुरुग्राम से अरेस्ट  किया ,का नाम जितेन्द्र, उम्र 35 वर्ष हैं।  आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ की *मृतका  (सोनिया शर्मा, उम्र 28 साल) उसकी  पत्नी  थी। यह नौसेना में बतौर कुक नौकरी करता था तथा लगभग एक साल पहले ही रिटायर  हुआ था। इन दोनों की 8 वर्ष की एक बेटी भी है। यह मूल रूप से गांधीनगर, गुरुग्राम का रहने वाला है तथा वर्तमान में आरोपित ) मानेसर, गुरुग्राम में रह रहा था। उनका कहना हैं कि पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया  कि बिहार की रहने वाली एक अन्य लड़की से वर्ष 2018 में उसकी  रेलगाङी में मुलाकात हुई थी जिसके बाद इनके अवैध संबंध बन गए तथा इन दोनों का एक लड़का भी है। उसकी  पत्नी (मृतका ) को इनके अवैध संबंधों का पता चल गया था तथा इन दोनों में अनबन होने लगी थी। रोज-रोज के झगड़े के कारण इसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए इसने शव के हाथ, पैर व गर्दन काट दिए तथा उसके बाद शव को प्लास्टिक बैग में पैक करके एक ट्रॉली बैग में डाल दिया। उसके बाद शव को मोटरसाइकिल पर रखकर शव के पार्ट को (हाथ, पैर व सिर) अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए। पैर उसने खेड़की दौला क्षेत्र में, हाथ मानेसर की पहाड़ियों में तथा गर्दन केएमपी टोल के नजदीक गंदे तालाब में फेंक दिया था। गत  23 अप्रैल 2023 को थाना खेड़की दौला एरिया से कटे हुए 2 पैर बरामद हुए थे, जिनका नियमानुसार DNA सैम्पल लिए गए व पोस्टमार्टम कराया गया था। आरोपी को अरेस्ट  करने के बाद उसकी निशानदेही पर मृतका  की गर्दन भी बरामद की गई। आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 1 मोटरसाइकिल, मृतका  के कपड़े, ट्रॉली बैग व पिट्ठू बैग बरामद किए गए है।* मुकदमा  अनुसंधान अधीन है।

Related posts

दीपावली की रात घर में घुस कर गोली मार कर चार लोगों की हत्या करने वाले 4 आरोपित को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: ‘साइबर डेस्क‘ पर तैनात 274 पुलिसकर्मियों को मिला खास प्रशिक्षण

Ajit Sinha

एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 बदमाश अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x